Ajmer: भारतीय जनता पार्टी में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किए जाने को लेकर चल रही कलह के बीच आज भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने बड़ा बयान दिया है. राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि इस बार राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल निशान ही मुख्यमंत्री का चेहरा होगा. भाजपा यह चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि पर लड़ने का मानस बना चुकी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें-राजस्थान में सर्वाधिक वैट होने के कारण डीजल-पेट्रोल मिल रहा महंगा- सतीश पूनिया


कांग्रेस पर जमकर किया हमला
अजमेर यात्रा पर आए राजेंद्र राठौड़ ने इस अवसर पर कांग्रेस को भी जमकर घेरा और आरोप लगाया कि कांग्रेस का कुशासन उसकी सरकार की चिता बनेगा. कांग्रेस कितने ही चिंतन शिविर कर ले, लेकिन राजस्थान में जिस तरह से उसका कुछ आसन है जनता ने तय कर लिया है कि अब उसका जाना है जयपुर से नागौर जा रहे. राजेंद्र राठौड़ अजमेर में कुछ देर के लिए भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी के आवास पर पहुंचे.


यहां देवनानी सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया इस अवसर पर मीडिया से मुखातिब हुए राजेंद्र राठौड़ ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राजस्थान में इस बार मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया जाएगा. भाजपा अगला विधानसभा चुनाव अपने चुनाव चिन्ह कमल निशान को सामने रखकर लड़ेगी और वहीं मुख्यमंत्री का चेहरा होगा.


राजेंद्र राठौड़ का बड़ा बयान
प्रेस रूबरू हुए राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर भी राजस्थान में कुशासन का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस अपनी वर्तमान दशा को लेकर राजस्थान में चिंतन शिविर का आयोजन करने जा रही है, जबकि जिस तरह का कुशासन राजस्थान में है. उसके चलते अब राजस्थान में ही कांग्रेस खत्म होने के कगार पर खड़ी है. राजेंद्र राठौड़ ने आरोप लगाया कि पूरे राजस्थान में कांग्रेस के कुशासन की वजह से पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है.


सचिन पायलट ने की बगावत-राठौड़
बिजली कटौती के चलते जनता परेशान हो रही है और कानून व्यवस्था पूरे प्रदेश में हास्य पर है. राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस की सरकार राजस्थान में अंतर काले की बुनियाद पर ही बनी थी, जिसका नतीजा था कि तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावत की. वर्तमान में भी कांग्रेस के विधायक खुद को मिनी मुख्यमंत्री समझ कर जनता से लूटपाट कर रहे हैं. जिसका खामियाजा कांग्रेस को आगामी विधानसभा चुनाव में उठाना पड़ेगा. आम आदमी पार्टी की राजस्थान में सक्रियता को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उनका कहना था कि राजस्थान में आम आदमी पार्टी का कोई अस्तित्व नहीं है.