Ram Mandir : ब्यावर से अयोध्या के लिए इस दिन से मिलेगी डायरेक्ट बस, जानें कैसे बुक करें टिकट और कितना होगा किराया
ram mandir darshan : राजस्थान के रामभक्तों के लिए खुश खबरी है. श्रीराम लला के दर्शन करने जाने वालों के लिए राजस्थान रोडवेज की और से ब्यावर डिपो द्वारा गुरुवार से सीधे अयोध्या धाम तक रोडवेज बस सेवा शुरू की जा रही है.
Ram mandir special bus service news : राजस्थान के ब्यावर जिले के रामभक्तों के लिए खुश खबरी है. अयोध्या में श्रीराम लला के दर्शन करने जाने वालों के लिए राजस्थान रोडवेज की ओर से ब्यावर डिपो द्वारा गुरुवार से सीधे अयोध्या धाम तक रोडवेज बस सेवा शुरू की जा रही है.
राजस्थान से सीधे अयोध्या धाम तक बस सेवा शुरू
रोडवेज की बस में सफर करने वाले पुरूषों के लिए किराया राशि 1 हजार 262 रूपए, महिलाओं के लिए 1 हजार 87 रूपए तथा छोटे बच्चों के लिए 709 रूपए किराया तय किया गया है. रोडवेज आगार के समय पालक मनोज कुमार जोशी ने बताया कि 15 जनवरी से उक्त बस सेवा शुरू की जा रही है.
उदयपुर से तथा दूसरी बस जोधपुर से चलेगी
ब्यावर से 2 बसों का संचालन शुरू होगा. एक बस उदयपुर से तथा दूसरी बस जोधपुर से आएगी. उदयपुर से आने वाली बस सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान करेगी जो अगले दिन 9 बजकर 30 मिनट पर अयोध्या धाम पहुंचेगी.
ये होगा किराया
पुरूषों के लिए किराया राशि 1 हजार 262 रूपए तय किया गया. जबकि महिलाओं के लिए 1 हजार 87 रूपए तथा छोटे बच्चों के लिए 709 रूपए किराया तय किया गया है.
ये भी पढ़ें- Alwar Nagar Nigam : अलवर नगर निगम की बोर्ड की बैठक में हंगामे के बीच 300 करोड़ रुपए बजट पास
वहीं बस अगले दिन शाम 4 बजकर 30 मिनट पर रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1 बजे ब्यावर पहुंचेगी. जोधपुर से आने वाली बस दोपहर साढ़े 3 बजे ब्यावर पहुंचेगी जो अगले दिन साढ़े 12 बजे अयोध्या धाम पहुंचेगी.
वहीं बस शाम को साढ़े 7 बजे रवाना होगी जो अगले दिन शाम को 4 बजे ब्यावर पहुंचेगी. उक्त दोनों बसों की सेवाएं नियमित मिलती रहेगी. बसों में आनलाइन बुकिंग के साथ-साथ रोडवेज बस स्टैण्ड से भी टिकिट मिलेगा. बस में आरक्षण की सुविधा भी मिलेगी.