Rajasthan Board : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड वर्ष 2023 की 10वीं बोर्ड परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गई. पहले दिन अंग्रेजी का पेपर आयोजित किया गया और इस परीक्षा में प्रदेश भर से साढ़े 10 लाख 68 हजार से अधिक स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हुए है. 10वीं की परीक्षाएं 11 अप्रैल को समाप्त होंगी. 12वीं की परीक्षाएं नौ मार्च से शुरू हुई थी जो 16 अप्रैल को समाप्त होगी. अजमेर सहित प्रदेश के 6,098 परीक्षा केंद्रों पर इसका आयोजन किया जा रहा है. जहां 11 जिलों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील माना गया है इन जिलों में वीडियोग्राफी के साथ ही उड़न दस्ते तैनात किए गए हैं जो समय-समय पर निगरानी रखेंगे.


10 वीं के गणित और 12वीं के कंप्यूटर के पेपर में बड़ा बदलाव


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राज्य सरकार की ओर से 3 अप्रेल को महावीर जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने के कारण इस दिन पूर्व घोषित एग्जाम अब 4 अप्रैल को कराने का निर्णय किया. पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार तीन अप्रेल को सैकण्डरी स्तर पर गणित और सीनियर सैकण्डरी स्तर पर कम्प्यूटर विज्ञान / इन्फोरमेटिक्स प्रेक्टिसेस विषय की परीक्षा का आयोजन होना था, जो अब मंगलवार 4 अप्रैल को आयोजित की जाएगी.


परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित समय सुबह 8.30 बजे से पहले स्टूडेन्ट्स पहुंचना शुरू हो गए . परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं तो वहीं परीक्षार्थियों को कड़ी चेकिंग के बाद ही अंदर प्रवेश दिया गया बच्चों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक आइटम के साथ ही अन्य वस्तुएं लाने पर पाबंदी थी और बोर्ड प्रशासन की ओर से भी गाइडलाइन जारी की गई है इस दौरान बच्चों के हाथों से घड़ी बाहर ही उतरवा ली गई. कक्ष में प्रवेश से पूर्व शूज भी बाहर ही उतरवा लिए. परीक्षा 11.45 बजे तक होगी. परीक्षा के लिए कुल 10 लाख 67 हजार 478 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है. एग्जाम के संचालन के लिए बोर्ड कार्यालय में केन्द्रीय कन्ट्रोल रूम 4 मार्च को सुबह 6 बजे प्रारम्भ कर दिया. किसी भी तरह की कोई समस्या होने पर यहां कॉन्टेक्ट किया जा सकता है. यह कंट्रोल रूम लास्ट एग्जाम डेट 12 अप्रेल तक 24 घण्टे कार्यरत रहेगा. परीक्षा संबंधी किसी भी शिकायत के लिए बोर्ड कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 0145-2632866, 2632867, 2632868 पर सम्पर्क किया जा सकता है. इमेल आईडी ddexamfirst@gmail.com पर शिकायत दर्ज करा सकते है. परीक्षार्थियों के नामांक, केन्द्र संबंधी जानकारी बोर्ड वेबसाईट https://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है.


21,12,206 स्टूडेन्ट्स ने किया आवेदन


12 वीं परीक्षा में 10,31,072
10वीं परीक्षा में 10,68,383


वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 5609
प्रवेशिका में 7142


6081 परीक्षा केन्द्र बनाए
49 संवेदनशील , 24 अति संवेदनशील
यहां रखे जाएंगे प्रश्नपत्र


5464 परीक्षा केंद्रों के पुलिस थाने में


330 परीक्षा केंद्रों के पुलिस चौकी में
48 परीक्षा केंद्रों के पुलिस लाइन में


3 अप्रैल का एग्जाम अब 4 अप्रैल को होगा


300 से अधिक परीक्षा केंद्र सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में


बोर्ड ने इस वर्ष 300 से अधिक परीक्षा केन्द्रों को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा है. संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केन्द्रों के सभी परीक्षा कक्षों में ये कैमरे लगाए गए हैं. परीक्षा की दृष्टि से 11 जिलों को संवेदनशील जिले की श्रेणी में रखा गया है. इन जिलों के सभी परीक्षा केन्द्रों पर विडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है. परीक्षा आयोजन की तिथि के दिन ही पूरे राज्य से सभी उत्तरपुस्तिकाएं बोर्ड कार्यालय में विशेष वाहनों के जरिये मंगवा ली जाएंगी. परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों को अच्छा माहौल मिले और वह बिना तनाव के परीक्षा दे सके इसे लेकर स्कूल की ओर से भी सभी को मोटिवेट किया गया वही स्कूल के अध्यापक परीक्षा केंद्र तक पहुंचे और सभी बच्चों को शांतिपूर्ण रूप से बिना तनाव के परीक्षा देने की अपील की गई जिससे कि वह इस परीक्षा में उत्तीर्ण होकर अगली कक्षा में पहुंच सके.


ये भी पढ़ें..


Viral Video आधी रात को घर आया मगरमच्छ तो देख कर अटकी सांसें, फिर ऐसे थे दहशत भरे वो घंटे


राजस्थान में दुष्कर्म और यौन अपराध के 4041 मामले आए सामने, 10 साल में बढ़ें 800 गुना केस