Ajmer: अजमेर के पुष्कर में विश्व हिंदू परिषद और गौ रक्षा दल ने उदयपुर में हुए जघन्य हत्याकांड को लेकर नाराजगी जताई है. हत्या के विरोध में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद और गौ रक्षा हिंदू दल ने उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरीये कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि हत्याकांड के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जाए, साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि इस तरह के अपराधों की पुनरावृत्ति ना हो.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विश्व हिंदू परिषद और गौ रक्षा दल संगठनों ने पुष्कर क्षेत्र के संबंध में, उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल के सामने अपनी मांगे रखी हैं, कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि पुष्कर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में देश के अन्य राज्यों से आये हजारों लोग अनाधिकृत रूप से निवास कर रहें हैं, इतना ही नहीं पुष्कर कस्बे और आसपास के क्षेत्र में बने कपड़ा फैक्ट्रियों में बिना पुलिस वेरिफिकेशन के इन लोगों को सरल रोजगार भी उपलब्ध करवाया जा रहा हैं, इन लोगों में कई अपराधिक प्रवृत्ति के लोग शामिल हैं, जो पुष्कर में कभी भी किसी आपराधिक घटना को अंजाम दे सकते हैं.  ऐसे में जिला प्रशासन को इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिए और इन लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए.


प्रशासन की ओर से जिले में एहतियातन धारा 144 लगाई गयी है साथ ही इंटरनेट बंदी जैसे निर्णय लिए गए हैं.


यह भी पढ़ें- 


उदयपुर मर्डर मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान


उदयपुर मर्डर: आरोपी ने हत्या के बाद जारी किया वीडियो


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें