Nasirabad: राजस्थान के नसीराबाद के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 79 स्थित झड़वासा के निकट कोरियर का कार्य करने वाले अजमेर निवासी एक टेंपो चालक से नकाबपोश बाइक चालकों ने 8 लाख रुपैया लूटकर फरार हो गए थे. इसके चलते सदर पुलिस थाना ने सात मुलजिमों को गिरफ्तार किया. जिसमें से डकैती के एक आरोपी का फरवरी में विवाह है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेशनल हाईवे पर एक व्यक्ति से 8 लाख रूपए लूटने की सनसनीखेज घटना का नसीराबाद की सदर पुलिस ने तीन दिन में पर्दाफाश करते हुए चार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, इसके बाद तीन आरोपियों को और गिरफ्तार करने की सफलता मिल गई. जिसके चलते 5 से अधिक आरोपी होने के कारण यह प्रकरण लूट की धारा 392 भादस से डकैती की धारा 395 भादस में तब्दिल कर दी गई है.


यह भी पढ़ें: Kekri: ग्रेनाइट व्यवसाय बना रहा है अपनी पहचान, बढ़े रोजगार के अवसर


डकैती के आरोपियों का बढ़ाया रिमांड
बड़ली भिनाय निवासी भीमखान उर्फ सलमान पुत्र लाल मोहम्मद, तारों का खेड़ा विजयनगर निवासी नवीन मारू पुत्र कैलाश भांबी, हियालिया भिनाय निवासी गोविंद पुत्र जीवराज गुर्जर, हियालिया भिनाय निवासी चेतन पुत्र रघुवीर वैष्णव, देवलिया कला भिनाय निवासी यश कुमार लखारा पुत्र ओमप्रकाश, चौसला कॉलोनी विजयनगर निवासी कुलदीप पुत्र पूरणमल वैष्णव एवं देवलिया कला भिनाय निवासी मनीष पुत्र पप्पू माली की पुलिस रिमांड अवधि पूरी होने पर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. जहां से डकैती के इन सातों आरोपियों को दो दिन का पुलिस रिमांड बढ़ाते हुए वापस पुलिस रिमांड पर भिजवा दिया.


यह भी पढ़ें: Kishangarh: पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, वाहनों में आग लगाने वाला साइको फायररिस्ट हुआ गिरफ्तार


डकैती के एक आरोपी का फरवरी में है विवाह
नेशनल हाईवे पर 18 जनवरी की शाम को सूरज ढलते ढलते लगभग 6 बजे मुंह पर कपड़ा बांधकर मोटरसाइकिलों पर एक कोरियर का कार्य करने वाले टेंपो चालक का पीछा करते हुए झड़वासा के निकट पहुंचते ही उसे रोककर जान लेने की धमकी देते हुए उससे 8 लाख रुपए की नकदी छीन कर फरार हो गए. इन 7 आरोपियों में से चोसला कॉलोनी विजयनगर निवासी कुलदीप पुत्र पूरणमल का 5 फरवरी को विवाह बताया जा रहा है.


Reporter: Manveer Singh