Ajmer: राजस्थान के उपमुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट ने केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों और निजी करण के साथ ही महंगाई को लेकर जमकर प्रहार किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें-'बावरिया जनजाति' की बेटी को कभी लोग कहते थे मेंटल, 3 नेशनल मेडल जीत दिया जवाब


अजमेर पहुंचे पायलट ने बताया कि चुनाव होने से पहले राजनीतिक पार्टियां धर्म और जातियों के आधार पर लोगों को बांटना चाहती है, लेकिन कांग्रेस ऐसे लोगों का पर्दाफाश करेगी और इसी घटनाओं को रोकने के लिए सब कुछ दाव पर लगा देगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान हो या देश, विकास के मुद्दों पर चुनाव होने चाहिए, लेकिन कुछ बात ऐसी है. जो जनता को मुद्दों से भटका कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रही है.


राजस्थान सरकार की पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट एक दिवसीय दौरे पर अजमेर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए महंगाई पर केंद्र को घेरने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि भारत में महंगाई चरम पर है. पेट्रोल-डीजल गैस के दाम बढ़ने से आम जनता की कमर टूट रही है. ऐसे में कांग्रेस ने इसके खिलाफ मोर्चा नहीं खोला है जबकि आम जनता अब सड़कों पर उतरने लगी है, जिसका खामियाजा केंद्र को जल्द भुगतना पड़ेगा.


वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई हिस्सों में हिंसक घटनाएं सामने आ रही है. इसके लिए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि चुनाव होने से पहले इस तरह की घटनाएं किसी को फायदा नहीं पहुंचाती, लेकिन फिर भी कुछ राजनीतिक पार्टियां धर्म और जातियों के आधार पर चुनाव मैदान में उतरती है. जबकि सभी को विकास के मुद्दे पर मैदान में उतरना चाहिए. जिससे कि देश का राज्य को आगे बढ़ाया जा सके.


करौली हिंसा पर बयान


वहीं उन्होंने करौली हिंसा पर बातचीत करते हुए बताया कि हिंसा सभी दृष्टिकोण से निंदनीय है. ऐसे में इस की उचित जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, जिससे कि धर्म और जाति के आधार पर इस तरह के कृत्य ना हो सके. इसके पीछे कौन है, इसे लेकर भी पता लगाया जाएगा. जिससे कि ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों का पर्दाफाश हो सके.


मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि राजस्थान ही नहीं देश भर में संगठन को मजबूत करने की कवायद जारी है और जल्द ही राजस्थान में भी संघात्मक चुनाव होंगे, जो पद खाली हैं उन्हें भरा जाएगा. राजनीतिक नियुक्तियां भी अब जल्द हो रही है, जिससे कार्यकर्ताओं को भी राहत मिली है. 


वहीं उनसे अजमेर सहित कई जिलों में धारा 144 लागू करने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए जा रहे प्रहार को लेकर सवाल किया गया. जिसपर उन्होंने कहा कि प्रहार महंगाई भ्रष्टाचार और हिंसा करने वाली लोगों और ऐसी सोच पर प्रहार करना चाहिए, जो लोगों को लड़ाने का प्रयास कर रही हैय उन्होंने कहा कि कांग्रेस सभी धर्म व जातियों को एक करने के लिए सब कुछ दाव पर लगाने को तैयार है, लेकिन देश व राजस्थान भी हो रहे अलग-अलग धार्मिक और सामाजिक घटनाओं पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है जिससे कि देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया जा सके.


यह भी पढ़ें-धूप से पस्त हुई मादा पैंथर के सामने बेखौफ होकर मोर कपल ने की अठखेलियां, Video वायरल


पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट अजमेर कांग्रेसी नेता हेमंत भाटी के पुत्र की शादी में अजमेर पहुंचे हैं इस दौरान अजमेर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जयपुर रोड पर उनका जोरदार स्वागत किया और अभिनंदन किया इस दौरान उन्होंने सभी का अभिनंदन स्वीकार करते हुए कई दिशा-निर्देश भी दिए और उनसे जिले की राजनीति को लेकर भी चर्चा की गई.


Reporter-Ashok Bhati