धूप से पस्त हुई मादा पैंथर के सामने बेखौफ होकर मोर कपल ने की अठखेलियां, Video वायरल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1146301

धूप से पस्त हुई मादा पैंथर के सामने बेखौफ होकर मोर कपल ने की अठखेलियां, Video वायरल

राजसमंद जिला के मोरचना-बोरज की पहड़ियों में राष्ट्रीय पक्षी मोर का झुंड और मादा तेंदुआ एक साथ दिखाई दिए. यह अनूठा नजारा कैमरे में कैद हो गया.

मोर कपल ने की अठखेलियां

Rajsamand: राजसमंद जिला के मोरचना-बोरज की पहड़ियों में राष्ट्रीय पक्षी मोर का झुंड और मादा तेंदुआ एक साथ दिखाई दिए. यह अनूठा नजारा कैमरे में कैद हो गया.

यह भी पढ़ें-'बावरिया जनजाति' की बेटी को कभी लोग कहते थे मेंटल, 3 नेशनल मेडल जीत दिया जवाब

राजसमंद जिले में दोपहर का तापमान 42 डिग्री तक पहुंचने के बाद शाम के समय खुले में बैठ ठंडी हवा लेने के लिए मादा तेंदुआ पहाड़ी पर बैठी हुई नजर आई. वहीं पास ही मोरों का झुंड अटखैलिया करता नजर आया. जिले के भगवंदा खुर्द निवासी वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर अरविंद पालीवाल ने बताया कि वह अक्सर कैमरा लेकर पशु-पक्षियों के फोटो लेने के लिए जाते हैं.

मंगलवार शाम को एक मादा तेंदुआ करीब 4 वर्ष की पहाड़ी पर बैठे नजर आई. तेंदुए के पीछे एक मोर का जोड़ा बैठा हुआ था. तेंदुए से करीब 40 फीट की दूरी पर मोर करीब 10 मोर झुंड में बैठे हुए थे. पालीवाल ने तेंदुए से करीब 200 मीटर की दूरी से तेंदुए और मोर के जोड़े के फोटोग्राफ व वीडियो बनाए. मोर का जोड़ा तेंदुए से करीब 15 फीट की दूरी पर बैठा था, लेकिन पालीवाल ने अपनी फोटोग्राफी की कला से इस तरह फोटो लिया मानों मोर का जोड़ा तेंदुए के पास बैठ अटखेलिया करते हुए कैमरे में कैद हुआ.

Reporter- Dheeraj Rawal

Trending news