पूनिया का बड़ा हमला, कहा- सत्ता हथियाने के लिए कांग्रेस सरकार ने किसानों को दिया धोखा
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश सरकार पर किसानों को धोखा देकर सत्ता हथियाने का आरोप लगाते हुए कहा कि किसान कर्जमाफी के नाम पर कांग्रेस ने किसानों को गुमराह किया है और इसके चलते किसानों को आत्महत्या तक करनी पड़ी है.
Ajmer: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश सरकार पर किसानों को धोखा देकर सत्ता हथियाने का आरोप लगाते हुए कहा कि किसान कर्जमाफी के नाम पर कांग्रेस ने किसानों को गुमराह किया है और इसके चलते किसानों को आत्महत्या तक करनी पड़ी है. प्रदेश का किसान वर्ग इस हकीकत से अब रूबरू हो गया है और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाने के मूड में आ गया है.
पूनिया आज अजमेर जिले के किशनगढ़ में बीजेपी किसान मोर्चा के सेंट्रल वेस्ट जोन के प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन सत्र को संबोधित करने आए थे. यहां पत्रकारों के साथ बातचीत में पूनिया ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा किसानों के नाम पर सिर्फ राजनीति की है जबकि बीजेपी ने किसान कल्याण के लिए समर्पित होकर काम किया है. जिसका उदाहरण वाजपाई सरकार में लागू हुई किसान क्रेडिट कार्ड योजना है जिसे मोदी सरकार ने आगे बढ़ाने का काम किया हैं. साथ ही फसल बीमा योजना शुरू कर किसानों को आर्थिक संबल देने का काम किया हैं. पूनिया ने कहा की मोदी सरकार की नीतियों में किसान केंद्र में रहता है और यही कारण है कृषि बजट 31 हजार करोड़ से बढ़कर डेढ़ लाख करोड़ तक पहुंचा है.
Reporter- Ashok Singh Bhati
अजमेर जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
ये भी पढ़े- दौसा में बोरवेल में गिरी डेढ़ साल की मासूम बच्ची, 150 फीट की गहराई पर फंसी, ऑक्सीजन देने का काम जारी
ये भी पढ़े- जैसलमेर में मटकी से पानी पीने पर दलित युवक पर फायरिंग, आई गहरी चोटें