Ajmer: जिले में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर शहीद भगत सिंह नौजवान सेना की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.  इस मौके पर रेंज आईजी के साथ पुलिस के कई जवानों ने भी रक्तदान किया.  बता दें कि इस अवसर पर  शहीद भगत सिंह नौजवान सेना की ओर से 1100  यूनिट रक्तदान एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अजमेर के अग्रवाल स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में रूपिंदर सिंह के साथ साथ कई पुलिस जवानों ने भी रक्तदान किया.  साथ ही जिले के सैकड़ों लोगों ने इस शिविर में बढ़ चढ़कर भाग लिया. इस शिविर में मौजूद आईजी रुपेंद्र सिंह ने बताया कि, आजादी के इस अमृत महोत्सव में युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. देशवासियों ने आजादी के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर  हिस्सा ले रहे है.


 शहीद भगत सिंह नौजवान सेना की ओर से आजादी से एक दिन पूर्व रक्तदान का आयोजन किया गया. जिसमें सेना की ओर से 1100 यूनिट रक्त संग्रहित करने का लक्ष्य रखा गया है . इसमें अबतक 1500 से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवा चुके है.  
Reporter: Ashok Bhati


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


ये भी पढ़ें-  इंदर मेघवाल की मौत पर बोले सचिन पायलट - 'सिर्फ खानापूर्ति नहीं, न्याय चाहिए'


ये भी पढ़ें- Azadi Ka Amrit Mahotsav: दुल्हन की तरह सजी 'पिंकसिटी', तिरंगे के रंग में रंगा जयपुर