Nagaur: राजस्थान के नागौर जिले के डेगाना के झगड़वास की स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में गुरुवार को प्रधानाचार्य पुना राम महिया की अध्यक्षता में शिक्षक-अभिभावक की मासिक गूगल मीट बैठक आयोजित हुई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैठक में अभिभावकों ने बच्चों के शैक्षणिक स्तर की जानकारी लेने के साथ शिक्षा में सुधार को लेकर सुझाव भी दिए, जिसमें विद्यार्थियों के मूल्यांकन के लिए समय-समय पर कक्षा अध्यापकों के द्वारा शिक्षा के स्तर को जांच करके ऑनलाइन सिस्टम से अभिभावकों के समक्ष मूल्यांकन पेश किए जाने से बच्चों की शिक्षा में बढ़ोतरी की जा सकती है. 


यह भी पढ़ेंः एक नंबर के दो आधार कार्ड जारी, अब दोनों हो रहे परेशान


वहीं, शिक्षकों ने अभिभावकों से घर पर बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देने की बात कही. मॉडल स्कूल में निजी स्कूलों की तर्ज पर बैठक आयोजन को अभिभावकों ने सराहनीय कदम बताया, जिसकी वजह से पालिका क्षेत्र की कोरोना की वजह से बंद स्कूलों में ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से हर दिन शिक्षकों और अभिभावकों के मध्य प्रधानाचार्य के साथ विद्यालय की शैक्षिक एवं सहशैक्षिक गतिविधियों, परीक्षा परिणाम के गुणवत्ता और सुधार पर चर्चा करते हुए अलग-अलग सुझाव देते हुए शिक्षा के साथ खेल को भी बढ़ावा देने की बात पर फोकस किया गया. 


बैठक में अभिभावकों ने अपने बच्चों के लिए कक्षाध्यापक एवं विषयाध्यापकों से विद्यार्थियों की व्यक्तिगत प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए बच्चों के साथ होने वाली समस्याओं पर खुलकर चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को नोट बुक वितरित करने की बात कही गई. 


Reporter- Damodar Inaniya