Ajmer: राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगढ़ (Kishangarh) में राजकीय पंडित दीनदयाल बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय सावत्सर में स्कूल के खेल मैदान में खेल रही दो छात्राओं के चेहरे की खुशियां उस वक्त उड़ गई, जब स्कूल के ही शिक्षक परमेश्वर जाट निवासी पिंगलोद ने 7वीं कक्षा की 4 छात्राओं को रोका.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिक्षक के रोकते ही 2 छात्रा वहां से मौका पाकर भाग निकलीं. जिसके बाद बची हुई दोनों छात्रा को अध्यापक परमेश्वर जाट के डंडे ने उनकी हंसी-खुशी को गम में तब्दील कर दिया. टीचर के डंडों के वॉर से दोनों छात्राओं के हाथों में गंभीर चोट लगी, इस दौरान शिक्षक को मारपीट से रोकने के लिए बीच बचाव में आए साथी शिक्षक भी सनकी मास्टर के चपेट में आ गए. छात्राओं से मारपीट की सूचना मिलते ही छात्राओं के परिजन व पार्षद किशन गुर्जर स्कूल पहुंचे और छात्राओं से मारपीट की जानकारी ली.


यह भी पढ़ें-युवक ने महिला को कुएं में फेंका, बोला-मेरी पत्नी को इसमें दिखी थी 'डायन'


अपनी बेटियों को दर्द से कराहते हुए देख आक्रोशित परिजनों और स्थानीय निवासियों ने स्कूल टीचर को खरी खोटी सुनाई मामला बढ़ता देख गांधीनगर थाना पुलिस मोके पर पहुंची. पुलिस और परिजनों ने घायल छात्राओं को राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल में इलाज के लिए ले गए. जहां छात्राओं के हाथ पर गंभीर चोट लगने की वजह से हाथ में फ्रैक्चर बताया गया, फिलहाल छात्राओं का इलाज किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें-Ajmer में ग्रामीणों ने स्कूल के स्टाफ को किया बंद, जानिए क्या है पूरा मामला


आक्रोशित पार्षद और परिजनों ने आरोपी शिक्षक को बर्खास्त करने और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाही की मांग की पुलिस ने आरोपी शिक्षक परमेश्वर जाट को हिरासत में लिया है. आरोपी शिक्षक की पूर्व में भी कई बार शिकायत हो चुकी है, इसके बावजूद उसपर कोई कार्रवाही नहीं हो पाई बरहाल 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' (Beti Bachao, Beti Padhao) नारों के बीच प्रदेश के सरकारी स्कूल में अध्यापक की यह हरकत चिंता का विषय है.  


Report-Manveer Singh Chundawat