युवक ने महिला को कुएं में फेंका, बोला-मेरी पत्नी को इसमें दिखी थी 'डायन'
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1000495

युवक ने महिला को कुएं में फेंका, बोला-मेरी पत्नी को इसमें दिखी थी 'डायन'

महिला अपनी जान बचाने के लिए खेत से भागने लगी तभी आरोपी ने महिला को कुएं में धक्कले दिया

प्रतीकात्मक तस्वीर

Bhilwara: राजस्थान के भीलवाड़ा (Bhilwara News) जिले के उलेला गांव में अंधविश्वास में आकर एक महिला को  पीटने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, एक युवक अपने गांव की 65 वर्षीय महिला को डायन बताकर पीटा और बाद में उस महिला को कुएं में फेंक दिया. 

यह भी पढ़ेंः Tonk पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चाकूबाजी की वारदात में 5 आरोपी गिरफ्तार

वहीं, जब कुएं के पास से जा रहे ग्रामीणों ने महिला की आवाज सुनी तो उन्होंने महिला को कुएं से बाहर निकाला. साथ हीं, ग्रामीणों के सूचित करने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इसी के चलते वृद्ध महिला का हाथ फ्रैक्चर के साथ शरीर पर कई चोटें आ गई. 

उलेला गांव में रहने वाली 65 वर्षीय महिला ने फोरु मीणा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. महिला का आरोप है कि वह सोमवार दोपहर को अपने खेत पर गाय लेकर गई और इस दौरान फोरु मीणा खेत पर आया और कहने लगा कि मेरी पत्नी को आभास हुआ है और उसने तुझे डायन बताया है. 

इसी क्रम में आरोपी फोरु मीणा ने महिला को कुल्हाड़ी के डंडे से पीटा. वहीं, महिला अपनी जान बचाने के लिए खेत से भागने लगी तभी आरोपी ने महिला को कुएं में धक्कले दिया और आरोपी वहां से भाग गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महिला को कुएं से निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया और आरोपी फोरु मीणा को हिरासत में लिया गया है. 

यह भी पढ़ेंः Ajmer में ग्रामीणों ने स्कूल के स्टाफ को किया बंद, जानिए क्या है पूरा मामला

पुलिस (Bhilwara Police) ने बताया कि पीड़ित महिला को धक्का देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. कुएं के अंदर मोटर से लगे पाइप को पकड़कर बुजुर्ग महिला बैठ गई, जिससे महिला पानी में नहीं डूबी. जानकारी के अनुसार आरोपी की पत्नी को कभी भाव नहीं आते थे और उसकी पत्नी को अचानक सोमवार को भाव आने पर उसने वृद्ध महिला का नाम लिया और उसे डायन बताया. आरोपी को शक हुआ कि उस बुजुर्ग महिला के अंदर की डायन उसकी पत्नी में भी आ गई है.

Trending news