राजस्थान के अजमेर जिले में सरकारी स्कूलों में लगातार ताले बंदी के मामले सामने आ रहे हैं.
Trending Photos
Ajmer: राजस्थान के अजमेर जिले में सरकारी स्कूलों में लगातार ताले बंदी के मामले सामने आ रहे हैं, आज एक बार फिर अजमेर शहर के निकट खड़ी-खड़ी गांव में ग्रामीणों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (Rajkiya Ucch Madhya Vidyalaya) पर तालाबंदी कर दी. ग्रामीणों और छात्रों का आरोप है कि लगभग 550 से अधिक बच्चों वाले इस विद्यालय में वैसे ही मात्र 5 शिक्षकों को नियुक्त कर रखा था लेकिन अब उसमें से भी एक शिक्षक का स्थानांतरण अन्य स्थान पर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें-पहले कोरोना और फिर बारिश ने किया किसानों को परेशान, सरकार से लगाई आस
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक शिक्षक भंवर सिंह राठौड़ का स्थानांतरण निरस्त नहीं होता और विद्यालय में पर्याप्त संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होती है तब तक यह ताले नहीं खोले जाएंगे. ग्रामीणों ने अपनी इस मांग के समर्थन में आज सुबह जब विद्यालय का स्टाफ स्कूल पहुंचा तो उसके तुरंत बाद समस्त स्टाफ को स्कूल के अंदर ही बंद करके मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया.
यह भी पढ़ें-Sara Ali Khan को नहीं मिली मंदिर में फोटो लेने की अनुमति, जानिए क्या रही वजह
इस ताला बंदी में ग्रामीण और विद्यालय के छात्र एक साथ थे. ग्रामीण फिलहाल अपनी मांग पर अड़े हुए हैं और विद्यालय का स्टाफ विद्यालय के अंदर ही बंद है. वहीं दूसरी तरफ जब इस मामले में विद्यालय के प्रधानाचार्य भारती तंवर से बात की गई तो उनका कहना था कि शिक्षकों की कमी और विद्यालय में भौतिक सुविधाओं की कमी है लेकिन इसके लिए साले बंदी जैसा कदम जायज नहीं है. इस संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया गया है और समझाइश की कोशिश की जा रही है.
Report-Manveer Singh Chundawat