Beawar: शहर के पाली बाजार स्थित गुप्ता कलर लैब में विगत 15 दिनों पूर्व हुई चोरी प्रकरण का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. चोर अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है. वहीं, चोरी प्रकरण का खुलासा नहीं होने पर मंगलवार को ब्यावर फोटोग्राफर एसोसिएशन ने चोरी का खुलासा करने और चोरी का माल बरामद करने की मांग को लेकर डिप्टी को एक ज्ञापन दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिप्टी को दिए गए ज्ञापन में फोटोग्राफर एसोसिएशन ने बताया कि शहर के अतिव्यवस्तम बाजार पाली बाजार में विगत 22 जनवरी को गुप्ता कलर लैब में चोरी हुई थी. चोरी की वारदात लैब के सीसीटीवी कमरों में कैद हो गई थी. 


यह भी पढ़ेंः Dholpur पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हथियारों की खरीद-फरोख्त करते 3 बदमाश गिरफ्तार


पुलिस को दी गई शिकायत के दौरान उक्त फुटैज ही पुलिस को उपलब्ध करवाएं गए थे लेकिन 15 दिन बीच जाने के बाद भी आज तक ना तो चोर पुलिस की पकड़ में आए है और ना ही उनके बारे में कोई सुराग लग पाया है. 


एसोसिएशन पदाधिकारियों ने डिप्टी से उक्त चोरी प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए इसका शीघ्र ही खुलासा करने की मांग की है. ज्ञापन देने वालों में एसोसिएशन अध्यक्ष गोविन्द प्रजापति, चेतन चौहान, पवन मंगल, राकेश झाकल, मनमोहन शर्मा, सुरज तथा गुप्ता कलर लैब के राजेश अग्रवाल आदि शामिल थे. 
 
Reporter- Dilip Chauhan