Tonk: टोंक जिले के पुरानी टोंक (Old Tonk) थाना इलाके के खिड़की दरवाज़ा क्षेत्र में आज दोपहर को एक ही समुदाय के पक्षों में जबरदस्त खूनी संघर्ष (Fierce  Struggle) हो गया. जमीन जायदाद ओर पैसों के लेनदेन को लेकर हुए झगड़े में 2 युवकों की मौत हो गई. जबकि 3 युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (Additional SP) टोंक सुभाषचंद्र मिश्रा भी सआदत अस्पताल (Saadat Hospital) पहुंचे और घायलों से मुलाक़ात कर घटना की जानकारी जुटाई. झगड़े की खबर शहर में आग की तरह फैल गई. जिसके चलते अस्पताल में भारी तादाद में लोगों की भीड़ जमा हो गई. भीड़ को हटाने के लिए अस्पताल में तैनात पुलिस जाब्ते (Police Force) को खासी मशक्कत करनी पड़ी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Nagaur में कांस्टेबल से धक्का-मुक्की, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (Additional SP) सुभाष चन्द्र मिश्रा ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच किसी पैसों के लेनदेन की बात (Quarrel Over Money Transaction) को लेकर झगड़ा हुआ, जिसमें एक पक्ष के लोगों ने धारदार हथियारों से लैस होकर दूसरे पक्ष के लोगों पर जानलेवा हमला (Shots Fired) कर दिया. जानलेवा हमले में पुरानी टोंक (Old Tonk) खिड़की दरवाज़ा निवासी युवक निज़ाम ओर रहीम की मौत हो गई है, जबकि इसी क्षेत्र के रहने वाले ताहिर, मुश्ताक़ ओर रुस्तम का फिलहाल टोंक के सआदत अस्पताल में उपचार जारी है.

वहीं मृतक के परिजनों और घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने वालों का आरोप है कि गम्भीर घायल मरीज सआदत अस्पताल (Saadat Hospital) में इलाज के आभाव में करीब 1 घण्टे तक तड़पते रहे. आरोप है की चिकित्सकों ने इलाज में देरी की जिसकी वजह से दोनों घायलों की मौत हो गई. वही घटना की खबर मिलते ही मालपुरा (Malpura ASP) एएसपी राकेश कुमार बैरवा, आरपीएस राजेन्द्र सिंह रावत सहित पुलिस के आला अधिकारी (Senior Police Officer) मौके पर पहुंचे और घटना में घायल हुए युवकों से मामले की जानकारी जुटाई.

यह भी पढ़ें- Nagaur में ACB की बड़ी कार्रवाई, निजी कॉलेज संचालक गिरफ्तार

पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर (FIR) के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी ओर हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के प्रयास किए जाएंगे.