Tonk: राजस्थान के टोंक में एक युवक को जहर (Poison) देकर मारने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. मेहंदवास थाना इलाके के अलीपुरा गांव में खेल मैदान में तड़पते युवक को देखकर ग्रामीणों द्वारा उसके परिजनों को सूचना दी गई. युवक को गंभीर हालत में सआदत अस्पताल लाया गया. जहां से डाक्टरों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया. खेल मैदान में तड़पते युवक का ग्रामीणों ने वीडियो भी बनाया, जिसमें वह जहर की बात कह रहा है. वहीं, युवक के परिजनों ने प्रेम-प्रसंग में प्रेमिका के परिजनों के जहर देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

युवक के चाचा ने लगाया आरोप
युवक अविनाश (Avinash) के चाचा ने आरोप लगाया है कि भतीजे का गांव की लड़की से प्रेम-प्रसंग था. करीब 4 साल पहले इसका पता चलने पर प्रेमिका के परिजनों ने पोक्सो (POCSO) का मामला दर्ज करवाया था. इस मामले में करीब 3 साल तक अविनाश जेल में रहा. इस बीच उसकी प्रेमिका की सगाई भी कर दी गई. करीब एक साल पहले जेल से जमानत पर बाहर आया अविनाश घर पर ही रहता था. आरोप है कि प्रेम-प्रसंग को लेकर प्रेमिका के परिजन अविनाश से नाराज थे. उन्होंने उसको मिलने के लिए बुलाकर जहर दे दिया.


यह भी पढ़े- Rajasthan में राष्ट्रीय खेल दिवस की धूम, कई जिलों में हुए अलग-अलग आयोजन


मेहंदवास थाना प्रभारी ने क्या बताया 
टोंक सीओ चंद्र सिंह रावत (Chandra Singh Rawat) ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और युवक को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया. मेहंदवास थाने में मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. मेहंदवास थाना प्रभारी शिवजी लाल गुर्जर (Shivji Lal Gurjar) ने बताया कि इस घटना का पता लगने के बाद वे छान अस्पताल गए, लेकिन युवक के बोलने की स्थिति में नहीं होने से उसका बयान नहीं हो पाया. परिजनों की ओर से इस संबंध में कोई रिपोर्ट दी जाती है तो उसे नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. 


करीब एक साल से अविनाश जेल से जमानत पर बाहर है
परिजनों का आरोप है कि पहले भी उसे झूठे मामले में फंसाया गया था. परिचित मोनू ने बताया कि अविनाश (Avinash) को गांव के ही कुछ महिला-पुरुषों ने जान से मारने के लिए जहर (Poison) दिया है. चार-पांच साल पहले भी अविनाश पर झूठे पोक्सो एक्ट (POCSO Act) में रेप का मामला दर्ज कराया गया था. करीब एक साल से अविनाश जेल से जमानत पर बाहर है.
Report-  Purushottam Joshi