पूरे देशभर में आज राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जा रहा है, इसी कड़ी में प्रदेश के कई जगहों पर भी राष्ट्रीय खेल दिवस की धूम रही.
Trending Photos
Nagaur/Sirohi/Sri Ganganagar: पूरे देशभर में आज राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) मनाया जा रहा है. राष्ट्रीय खेल दिवस जाने माने हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद (Major Dhyan Chand) की जयंती पर हर वर्ष 29 अगस्त को मनाया जाता है. इस अवसर पर खेल को बढ़ावा देने के लिए मारवाड़ी युवा मंच (Marwari Yuva Manch) द्वारा साइकिल रैली (Cycle Rally) का आयोजन किया गया.
इस रैली में 200 से ज्यादा साइकिल चालकों ने भाग लिया, 90 वर्षीय जयराम गढ़वाल (Jairam Garhwal) ने भी अपने भागीदारी निभाते हुए साइकिल चलाई, साइकिल रैली को हरिनारायण महाराज (Harinarayan Maharaj), पूर्व विधायक रामचन्द्र जारोड़ा (Ramchandra Jaroda), पालिका अध्यक्ष गौतम टाक, मेड़ता उपखण्ड अधिकारी शैतान सिंह, डॉ यूआर बिंदा आदि ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इसी कड़ी में प्रदेश के कई अन्य जगहों पर भी राष्ट्रीय खेल दिवस की धूम रही.
यह भी पढ़े- राजस्व मामलों के निस्तारण में सबसे अव्वल आया Tonk, प्रदेश में मिली 'A' श्रेणी
माउंट आबू में बाइक रैली का हुआ आयोजन
राष्ट्रीय खेल दिवस पर माउंट आबू (Mount Abu) में बाइक रैली (Bike Rally) रवाना हुई. कोरोना (Covid) समस्या के चलते यहां पर बाइक राइड रैली का आयोजन किया गया. इस बाइक राइड रैली आयोजन से मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य जन जागृति का संदेश दिया गया. लोगों को स्वास्थ्य (Health) के प्रति किया गया जागरूक. माउंट आबू से मुख्य मार्ग होकर उदयपुर (Udaipur) तक रैली पहुंची. ब्रह्माकुमारी (Brahma Kumari) संस्था की मुख्य प्रशासिका ने रैली को हरी झंडी दिखाकर दी थी रवानगी. बड़ी संख्या में संस्था के लोग भी मौजूद रहे.
सूरतगढ़ में स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर साइकिल मैराथन का हुआ आयोजन
मारवाड़ी युवा मंच कॉटन सिटी सूरतगढ़ (Suratgarh) की ओर से राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर साइकिल मैराथन (Cycle Marathon) का आयोजन किया गया. इस मैराथन में करीब 125 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसे शिक्षाविद प्रवीण भाटिया, एसडीएम कपिल कुमार यादव (Kapil Kumar Yadav), पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा, सिटी थानाधिकारी रामकुमार लेघा और सदर थाना प्रभारी सुभाष बराला (Subhash Barala) ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
साइक्लोथोन (Cyclothon) के नाम से आयोजित इस मैराथन की शुरुआत सूरतगढ़ में करणी माता मंदिर (Karni Mata Temple) से होकर गांव अमरपुरा जाटान होते हुए वापस इसी स्थान पर आकर समाप्त हुई. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सिहाग हॉस्पिटल (Sihag Hospital) के डॉक्टर सुमित विभाग ने प्राप्त किया, जिन्होंने 24 मिनट में 14 किलोमीटर की मैराथन पूरी की. वहीं, अंकित और श्रवण कुमार क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.
चूरू में हुआ दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन
चूरू (Churu) के जिला खेल स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल दिवस व हॉकी जादूगर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर महिला व पुरुषों की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लाम्बा (Ishwar Singh Lamba) ने बताया कि महिलाओं की 800 मीटर व पुरुषों की 1500 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया. खेल दिवस पर इस प्रकार की प्रतियोगिता करवाने से नए खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन होगा. दौड़ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले धावकों को पुरस्कार भी दिए जाएंगे.