Ajmer: अजमेर के मसूदा विधानसभा के विजयनगर में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है.  विजयनगर शहर में विद्युत विभाग कि ओर से जगह जगह आबादी क्षेत्र में जमीन से कम ऊंचाई पर ही ट्रांसफार्मर लगा रखें हैं, जिनसे हमेशा दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है. कृषि मंडी चौराया, शनि मन्दिर के पास, गौरव पथ, विजयकॉटन मिल के बाहर और बापू बाजार चौराहे सहित अन्य जगह पर ट्रांसफार्मर रोड़ से काफी कम ऊंचाई पर लगा रखें हैं, साथ ही ट्रांसफार्मर के चारों ओर सुरक्षा के भी कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किये गए हैं, साथ ही लगभग सभी डीपी ट्रांसफार्मर पर तार व फ्यूज खुले में लगे हुए हैं, जिससे हमेशा हादसा होने का खतरा बना रहता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्षेत्रवासियों के साथ साथ आसपास से गुजरने वाले राहगीरों को हमेशा ही इससे खतरा बना रहता हैं साथ ही बारिश का मौसम शुरू होने से हमेशा दुर्घटना होने का डर बना रहता हैं. वही शनि मन्दिर के पास स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर की डी पी के चारों ओर गन्दगी का ढेर लगा रहता है, जिससे अनेक आवार जानवरों का भी जमावड़ा लगा रहता हैं और आये दिन आवारों जानवरों द्वारा क्षेत्रवासी व राहगीरों को घायल करने की घटनाएं आम बात है. क्षेत्रवासियों का कहना है कि विद्युत विभाग को बार बार शिकायत करने के बावजूद भी विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है, शायद विभाग को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है.


यह भी पढ़ें- 


उदयपुर मर्डर मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान


उदयपुर मर्डर: आरोपी ने हत्या के बाद जारी किया वीडियो


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें