Bihar Politics: जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने सुपौल में कहा कि आप लोगों को लालू यादव से सीखना चाहिए, वह अपने नवीं फेल बेटे को बिहार का राजा बनाने में लगे हुए हैं.
Trending Photos
सुपौल: जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर आज सुपौल में जनसंवाद के दौरान लोगों से कहा कि आप लोग अपने बच्चों की चिंता नहीं करोगे तो आपके बच्चे मजदूरी ही करेंगे. आप लोगों को लालू यादव से सीखना चाहिए, वह अपने नवीं फेल बेटे को बिहार का राजा बनाने में लगे हुए हैं और आप उनका झंडा लेकर उनकी इस मुहिम को पूरी करने में जुटे हुए हो. आपके बच्चे मैट्रिक, बीए पास हैं फिर भी चपरासी का भी नौकरी नहीं मिल रहा हैं. आप जाति और धर्म के नाम पर वोट करते आए हो इसलिए आपके बच्चों को दूसरे राज्यों में जाकर मजदूरी करनी पड़ रही हैं. आप ही अपने बच्चों की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार हैं.
इस दौरान प्रशांत किशोर ने सुपौल की जनता से यह भी कहा कि आपको मोदी जी का सीना 56 इंच का है यह समझ आ रहा है, लेकिन अपने बच्चों का खाए बगैर सीना सिकुड़ के 20 इंच का हो गया यह नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि आपकी दुर्दशा के लिए जो नेता जिम्मेदार हैं, जिन्होंने आपको गरीब और लाचार बना दिया, वही नेता जब चुनाव में वोट मांगने आएगा तब आप जाति, धर्म, मंदिर के नाम पर वोट करेंगे. वोट करने के समय आपको अपने बच्चों की चिंता नहीं होती, आपको तो अपनी जाति की चिंता हैं. यदि आपको अपने बच्चों की दुर्दशा सुधारनी हैं तो अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दीजिएगा. आपको अपने बच्चों के लिए स्वार्थी बनना होगा.
दरअसल प्रशांत किशोर आज सुपौल जिले के प्रतापगंज प्रखंड के सुर्यापुर गांव से अपनी पदयात्रा की शुरुआत की. उसके बाद परसा बीरबल, टेकुना, भवानीपुर आदि जगहों पर जनसभा को संबोधित करते हुए रात्रि विश्राम के लिए भवानीपुर दक्षिण में बने जन सुराज कैंप पहुंचे. जहां उन्होनें स्थानीय लोगों के साथ समस्याओं पर संवाद किया. इस दौरान कई जगहों पर प्रशांत किशोर का लोगों ने भव्य स्वागत किया.
इनपुट- सुभाष चंद्रा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!