एकेएच शिशु नर्सरी में दो बच्चों की मौत मामला, कलेक्टर पहुंचे ब्यावर, कही ये बड़ी बात
राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय की मदर चाइल्ड विंग के शिशु नर्सरी में सोमवार रात को वार्मर में हुए ओवरहीट के कारण दो शिशुओं की मौत प्रकरण के तहत बुधवार को जिला कलेक्टर अंशदीप ब्यावर पहुंचे.
Beawar: राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय की मदर चाइल्ड विंग के शिशु नर्सरी में सोमवार रात को वार्मर में हुए ओवरहीट के कारण दो शिशुओं की मौत प्रकरण के तहत बुधवार को जिला कलेक्टर अंशदीप ब्यावर पहुंचे.
यह भी पढ़ें- कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को खाचरियावास की चेतावनी, कहा- कार्रवाई कर भेजा जाएगा जेल
इस दौरान वे सबसे पहले उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां पर एसडीएम राहुल जैन ने उनकी अगुवानी की. एसडीएम ऑफिस में जिला कलेक्टर ने राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय की शिशु नर्सरी में सोमवार देर रात को घटित घटनाक्रम की जानकारी ली. इस दौरान उपखंड अधिकारी ने जिला कलेक्टर को घटित हादसे की जानकारी देते हुए शिशु नर्सरी की व्यवस्थाओं के बारे में बताया.
एसडीएम ने स्वयं उनकी और से तथा राज्यस्तरीय टीम की ओर से की गई जांच के तथ्यों से भी अवगत कराया. एसडीएम कार्यालय में चर्चा तथा बैठक के बाद जिला कलेक्टर अंशदीप एसडीएम जैन तथा डिप्टी सुमित मेहरडा के साथ मदर चाइल्ड विंग पहुंचे, जहां पर उन्होंने शिशु नर्सरी का अवलोकन करते हुए ओवरहीट वार्मर को भी देखा.
जिलाधीश ने मौके पर उपस्थित पीएमओ डॉ. दिलीप चौधरी, कोविड प्रभारी शलभ टंडन सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को व्यवस्थाओं में सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. शिशु नर्सरी से बाहर आने के बाद जिला कलेक्टर ने मीडियाकर्मियों से बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने शिशु नर्सरी प्रकरण पर खेद जताते हुए कहा कि यह एक दर्दनाक हादसा था, जिसकी जांच राज्यस्तरीय टीम द्वारा की गई है.
यह भी पढ़ें- सीएम गहलोत का राजस्थान की महिलाओं को खास तौहफा, मुखिया महिला के हाथ में होगा मुफ्त स्मार्टफोन
टीम जांच करके चली गई है. शीघ्र ही रिपोर्ट आने वाली है. रिपोर्ट के निष्कर्ष के बाद ही इसके लिए जिममेदारों के लिए कठोर कार्रवाई की जाएगी. पहले से ही शिशु नर्सरी में स्टाफ की कमी तथा उसके बाद चिकित्सक को एपीओ तथा नर्सिगकर्मी को निलंबित करने के बाद होने वाली परेशानियों के सवाल पर जिला कलेक्टर ने कहा कि स्टाफ की कमी को लेकर दोषियों को बखशा नहीं जा सकता है, जो दोषी है उनके खिलाफ कार्रवाई तो होगी ही. रही बात स्टाफ की कमी तो राज्य स्तर पर भर्तियां चल रही है. शीघ्र ही कमी भी पूरी हो जाएगी. स्टाफ की कमी के सवाल पर जिलाधीश ने कहा कि इसके लिए सरकार को प्रस्ताव भिजवा दिया गया है, जल्दी ही चिकित्सकों की कमी भी पूरी होगी.
Report- Dilip Chouhan