0029 गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश
राजस्थान की नागौर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 0029 गैंग के दो शातिर बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है.
Nagaur: राजस्थान की नागौर पुलिस (Nagaur Police) ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 0029 गैंग के दो शातिर बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. नागौर शहर में हथियारों के साथ बिना नंबरों की फॉर्च्यूनर गाडी में घूम रहे जोधपुर की कुख्यात 0029 गैंग के 2 बदमाश नागौर कोतवाली पुलिस और नागौर वृताधिकारी विनोद कुमार छीपा ने गिरफ्तार किया है. नागौर वृताधिकारी विनोद कुमार छीपा, कोतवाली पुलिस और DST टीम के साथ मिलकर इस पुरी कार्रवाई को अंजाम दिया है.
यह भी पढ़ें: Ajmer: ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में रात 8 बजे बाद प्रवेश बंद, यहां जानें नई गाइडलाइन
दोनों बदमाशों के पास से दो अवैध पिस्टल और 6 जिंदा कारतूस भी जब्त किये गए हैं. जोधपुर की कुख्यात 0029 गैंग की 007 गैंग से रंजिश है. पुलिस को अंदेशा है कि दोनों बदमाश नागौर में गैंगवार या बड़ी वारदात को अंजाम देने आये थे.
नागौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा ने बताया कि नागौर पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह के निर्देशन में नागौर वृताधिकारी, कोतवाली पुलिस और DST टीम ने फॉर्च्यूनर में घूम रहे जोधपुर की कुख्यात 0029 गैंग के 2 बदमाशों लोहावट निवासी श्यामसुंदर विश्नोई और घनश्याम विश्नोई को गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाशों के कब्जे से दो अवैध पिस्टल और छः जिंदा कारतूस बरामद किये गए हैं. वहीं एक बिना नंबरों की फॉर्च्यूनर भी जब्त कर ली गई है.
यह भी पढ़ें: Bhilwara Municipal Council: जांच के लिए डीडीआर की ओर से गठित चार सदस्यीय टीम अजमेर से भीलवाड़ा पहुंची
नागौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा ने बताया कि दोनों बदमाश 0029 गैंग के सदस्य हैं और उनका 007 गैंग के सदस्यों से पुरानी रंजिश थी. दोनों बदमाशों किसी बड़ी वारदात और गैंगवार को अंजाम देने वाले थे. वहीं इन दोनों बदमाशों के खिलाफ जोधपुर के अलग-अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस दोनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है.
Report: Damodar Inaniya