Ajmer: अजमेर के किशनगढ़ में ठगी की वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही हैं, शनिवार को शातिर ठगों ने ठगी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए. शातिर ठगों ने बाजार में कपड़े खरीदने आई महिला को ठगी का शिकार बनाया, ठगों ने महिला को सम्मोहित कर महिला के हाथ में नकली नोटों की गड्डी थमा कर महिला की 2 तोला वजनी सोने की कंठी लेकर मौके से फरार हो गए. होश में आने के बाद महिला के होश फाख्ता हो गए, खुद को ठगा देख पीड़ित महिला ने गांधीनगर थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ठगों की तलाश शुरू कर दी लेकिन ठगों का कोई सुराग नहीं लगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार बाजेडा बालाजी निवासी प्रेम देवी सुरसुरा गांव में अपने रिश्तेदार के यहां जा रही थी, चुंगी चौकी के पास दो ठगों ने महिला को सम्मोहित कर उसके हाथ में लिफाफें में काजग की रद्दी को नोट बताकर उसे बातों में उलझा कर, उसके सोने की कंठी खुलवाकर लेकर मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर ठगों की तलाश शुरू की, पुलिस ने चुंगी चौकी क्षेत्र में लगे दुकानों में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जहां एक दुकान पर शातिर ठग सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर  ठगों की तलाश में जुटी है. किशनगढ़ में अब तक ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं लेकिन आज तक पुलिस इन शातिर ठगों को पकड़ने में नाकामयाब ही साबित हुई हैं. कुछ दिनों पूर्व ही चौकी क्षेत्र में पुलिस चौकी का उद्घाटन भी किया गया, दो पुलिसकर्मियों को तैनात भी किया गया लेकिन उद्घाटन के बाद से ही पुलिस चौकी पर ताले लटक गए, जिसके चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या वाकई पुलिस इन शातिर लोगों को पकड़ पाती हैं या नहीं.


ये भी पढ़ें- Rajasthan VDO Main Exam Result 2022: वीडीओ मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, 5396 पदों पर हुई थी भर्ती


ये भी पढ़ें- NABARD Recruitment 2022: यहां असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर है शानदार वैकेंसी, बिना देरी के NABARD में करें आवेदन


ये भी पढ़ें- सरकारी डिपार्टमेंट्स में निकली वैकेंसी, राजस्थान के अभ्यर्थी हो जाए तैयार


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें