Alwar: आम आदमी पार्टी द्वारा आज राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को अग्निपथ योजना को वापस लेने के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा गया. शहर अध्यक्ष जगन्नाथ गोयल ने बताया कि केन्द्र सरकार की हाल ही में घोषित अग्निपथ योजना किसी भी नजर में उपयोगी नहीं है. यह सेना की व्यवस्था में बिना बात की दलख अन्दाजी है जो उचित नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केन्द्र में बैठी सरकार हर बार ऐसी योजनाएं थोपती है जिनका आम आदमी को फायदा कम, नुकसान ज्यादा होता है. योजना पर प्रभावित पक्ष से कोई सलाह भी नहीं ली जाती. किसान कानूनों की तरह अग्निपथ योजना लागू करते हुए भी वही गलती दोहराई गई है.


इस अग्निपथ योजना में 4 साल नौकरी के बाद जब अग्निवीर सेना से बाहर आएगा तो उसके पास ऑप्शन क्या है इस पर गौर नहीं किया गया. सरकारी उपक्रम तो सरकार पहले ही बेच चुकी है. निजी क्षेत्र इन युवकों को चौकीदारी से ज्यादा का ऑफर नहीं देंगे. ऐसे हालात में ये सेना के प्रशिक्षित जवान अपराध की तरफ नहीं बढ़ेंगे, इसकी क्या गारंटी है. आम आदमी पाटी राष्ट्रपति से मांग करती है कि देश और नौजवानों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अग्निपथ योजना को वापस करने के लिए केन्द्र में बैठी सरकार को आदेशित करे. जिससे देश के नौजवानों के भविष्य को बचाया जा सके.


Reporter-JUGAL KISHOR


यह भी पढ़ेंः देर रात हाईवे पर पलट गई राजस्थान रोडवेज बस और ट्रक, मची चीख-पुकार


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें