किशनगढ़बास: उपखण्ड स्तर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनगढ़ बास में सक्षम अलवर अभियान शिविर का आयोजन उपखंड अधिकारी गंगाधर मीणा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.  शिविर में भारी संख्या में वरिष्ट नागरिकों और दिव्यांग जनों की भीड़ देखने को मिली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किशनगढ़बास में सक्षम अलवर अभियान शिविर का आयोजन
किशनगढ़बास उपखण्ड स्तर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनगढ़बास में सक्षम अलवर अभियान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का आयोजन उपखंड अधिकारी गंगाधर मीणा की अध्यक्षता में किया गया. सक्षम अलवर अभियान के दौरान क्षेत्र के विकलांग व्यक्तियों को राज्य सरकार द्वारा विभिन्न संचालित योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया गया.


शिविर के दौरान 42 वर्षीय विकलांग को मिला योजनाओं का लाभ
शिविर के दौरान 42 वर्षीय दोनों पैरों से विकलांग सुरेंद्र कुमार निवासी नांगल हीरा नें बताया कि पिछले 21 वर्षों से वह गांव नांगल हीरा से किशनगढ़बास 16 किलोमीटर की दूरी तय कर मजदूरी का काम कर अपने परिवार का जीवन यापन कर रहा था. इस आयोजित सक्षम अलवर अभियान किशनगढ़ बास में सुरेंद्र कुमार को स्कूटी के लिए आवेदन कराया गया, साथ ही रोडवेज बस का नि:शुल्क यात्रा पास भी जारी कराया गया. एक साथ दो- दो योजनाओं का एक साथ लाभ मिलते ही सुरेंद्र का चेहरा खुशी से चमक उठा एवं सुरेंद्र कुमार ने राज्य सरकार एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया.


उपखण्ड अधिकारी गंगाधर मीणा ने सैकड़ों लोगों को लाभान्वित किया 
उपखण्ड अधिकारी गंगाधर मीणा ने बताया इस शिविर के दौरान कुल 24 रोडवेज नि:शुल्क यात्रा पास जारी किए गए, 13 व्यक्तियों को राष्ट्रीय व्योश्री योजना के अंतर्गत 60 से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को कृत्रिम उपकरण वितरण, विशेष योग्यजन हेतु कुल 66 व्यक्तियों को उपकरण वितरण, 13 लाभार्थियों को कृत्रिम अंग, 9 परिवारों को पालनहार योजना हेतु चिन्हितकरण किया गया, विशेष योग्यजन पेंशन के 45 चिन्हितकरण कर आवेदन करवाए गए, साथ ही शिविर दौरान 52 नवीन चिकित्सा प्रमाण पत्र, 25 लंबित चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी कर आमजन को लाभान्वित किया गया.


ये भी पढ़ें- बीजेपी किसान मोर्चा की बैठक आयोजित, कार्यकर्ताओं ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन


शिविर के दौरान ये अधिकारी रहे मौजूद
शिविर के दौरान पंचायत समिति किशनगढ़ बास के प्रधान बीपी सुमन, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रामराज मीणा, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डा. नितिन शर्मा, डा. सुरेश पाटोदिया मय मेडिकल टीम, पंचायत समिति विकास अधिकारी श्री नरेंद्र प्रसाद मीणा, नायब तहसीलदार खैरथल तरुण कुमार आदि मौजूद रहे.