भारतीय जनता पार्टी मंडल अरांई के किसान मोर्चा की बैठक आयोजित हुई. बैठक बान्दरा बालाजी महाराज का मंदिर अंराई में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता किसान मोर्चा अध्यक्ष राजेश चौधरी गागुन्दा ने की है.
Trending Photos
Kishangarh: भारतीय जनता पार्टी मंडल अरांई के किसान मोर्चा की बैठक आयोजित हुई. बैठक बान्दरा बालाजी महाराज का मंदिर अंराई में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता किसान मोर्चा अध्यक्ष राजेश चौधरी गागुन्दा ने की है.
बैठक के मुख्य अतिथि करतार चौधरी शहर किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष, गोरी कुमावत शहर किसान मोर्चा प्रभारी अजमेर, रामसिंह राठौड़ मण्डल अध्यक्ष अंराई थे. इस दौरान बैठक में किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई. बैठक सम्पन्न होने के बाद किसानों कि समस्याओं को लेकर उपखंड अधिकारी खेमाराम यादव को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें चना तुलाई, किसानों को सुबह-शाम बिजली दी जाए, किसानों के तार बंदी के सब्सिडी का पोर्टल शुरू किया जाए.
इस दौरान सांवर लाल चौधरी युवा मोर्चा अध्यक्ष, हरदयाल जाखड़ पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि, राधेश्याम आचार्य, लक्ष्मण गोस्वामी कैलाश वैष्णव, जीतराम चौधरी कालानाडा, कानाराम प्रजापत, करतार गुर्जर, पुखराज जाट, शंकर लाल प्रजापत, शिवराज जाट, आदि किसान मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद थे. बोराड़ा कस्बे के अजमेर रोड लोक देवता तेजाजी महाराज के मंदिर परिसर पर भाजपा किसान युवा मोर्चा मंडल बोराड़ा की बैठक आयोजित की गई. सोशल मीडिया प्रभारी हरेंद्र चौधरी कि अध्यक्षता में आयोजित हुई मुख्य अतिथि करतार जाट शहर किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष गौरी कुमावत शहर किसान मोर्चा प्रभारी थे.
किसानों की समस्याओं पर चर्चा की, बैठक संपन्न होने के बाद किसानों की समस्या का ज्ञापन बोराड़ा उप तहसील कार्यालय पर आज सौंपा जाएगा. इस बैठक के दौरान जगदीश दूर उपाध्यक्ष भंवर लाल जाट, प्रभारी गणेश डूकिया, किसान मोर्चा अध्यक्ष भागचंद कटारिया, रामदेव बाजिया, भाजपा युवा नेता, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश रणवा, लक्ष्मण बंजारा, मोहन जी बंजारा, हर्षित सेन, पूर्व मंडल महामंत्री बद्री जी माली, अंकित जैन, अजमत अली सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Report: Manveer Singh
यह भी पढ़ें - विधायक सुरेश टांक ने धार्मिक कार्यक्रम में की शिरकत, सुनी समस्याएं, मदद का दिया भरोसा