Alwar Crime news:पत्नी के REEL बनाने से परेशान पति ने उठाया ऐसा कदम,घर में छाया मातम
Alwar Crime news:अलवर जिले के रैणी थाने के नांगलबास गांव का मामला.पत्नी की रील बनाने से परेशान सरकारी कर्मचारी ने आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है.इस पर गंदे कमेंट करने वालों को पति ने बोला तुम्हारे घर में होगा तब तुम्हें मालूम चलेगा.
Alwar Crime news:अलवर जिले के रैणी थाने के नांगलबास गांव का मामला.पत्नी की रील बनाने से परेशान सरकारी कर्मचारी ने आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है.इस पर गंदे कमेंट करने वालों को पति ने बोला तुम्हारे घर में होगा तब तुम्हें मालूम चलेगा.
लाइव आकर दी थी धमकी. पत्नी के सोशल मीडिया रील बनाने से परेशान व्यक्ति ने 5 अप्रैल 2024को जीवन लीला समाप्त कर ली.
6 अप्रैल देर रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है.
इसमें पत्नी की रील पर भद्दे कमेंट्स को लेकर कह रहा था कि अच्छे आदमी कभी भी ऐसे कमेंट नहीं करते .परिजनों ने बताया कि यह वीडियो उसने सुसाइड करने से एक दिन पहले बनाया है.हालांकि पुलिस का कहना है कि यह वीडियो पुराना है. रैणी एसएचओ प्रेमलता वर्मा ने बताया कि मृतक सिद्धार्थ मीणा 31 वर्ष के परिजनों ने 6 अप्रैल को मामला दर्ज करवाया है. रिपोर्ट के अनुसार सिद्धार्थ दौसा में स्वास्थ्य विभाग में एलडीसी के पद पर कार्यरत था.
करीब डेढ़ साल पहले पिता की जगह अनुकंपा नौकरी पर लगा था सिद्धार्थ और उसकी पत्नी माया के बीच झगड़ा चल रहा था. तथा पहले भी एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दे चुके थे. सिद्धार्थ पत्नी के रिल बनाने के कारण परेशान था.उसे लोग भद्दे कमेंट करके चिढ़ाते थे .वीडियो में सिद्धार्थ कहता नजर आ रहा है. मैंने आज तक कभी रील नहीं बनाई. आज मजबूरी में यहां आया हूं.
मेरी अगर गलती हो तो बता देना. मेरा माया से पर्सनली कोई लड़ाई झगड़ा नहीं है. वह मेरे भाई को फंसाना चाह रही थी .बस यही मेरी लड़ाई है .मैं अपने भाई के साथ हूं .जो समझदार आदमी होगा वह तो खुद समझ जाएगा. कभी भी परिवार की समझो समझदार आदमी बढ़िया कमेंट कर रहे हैं.लेकिन कुछ लोग गंदे कमेंट कर रहे हैं. .
जब तुम्हारे घर में ऐसा होगा ने तब समझ आएगा. मैं अपने परिवार को टूटने नहीं दूंगा. इसके लिए मैं जान दे सकता हूं .ऐसी लड़कियां तो बहुत मिल जाएंगी .लेकिन परिवार नहीं मिलेगा. अगर मैं मरता हूं तो मैंने अपना नॉमिनी अपने भाई का को बना दिया है.
मुझे अपने ससुराल और पत्नी से कोई मतलब नहीं है. भाई मेरा सब कुछ है. वीडियो में सिद्धार्थ यह भी कहता दिख रहा है .वह भी वीडियो देख रही है. सुन ले तू तो तलाक ले चारों बच्चे मेरे पास रहेंगे. रतिराम कौन है मैं तेरा हस्बैंड हूं. मैं कहूंगा वह होगा .आज जाकर लाइव आया हूं .
अपने भाई को मारने से छोड़ दूं सोशल मीडिया के माध्यम से कह रहा हूं.मैं मर जाऊंगा मेरे भाई और उसकी लड़ाई हुई है. कैसे होगा मैं मेरे भाई के साथ हूं .यह आईडी भी मैं कैसे-कैसे खोली है. यह आईडी और मेरी सिम सब कुछ उनके ससुराल वालों पास है .कुछ लोग मुझे गलत बताएंगे. लेकिन मैं अपने भाई का साथ नहीं छोड़ सकता.
मेरी मौत का जिम्मेदार रतिराम और मेरी पत्नी माया है. मेरा भाई सेफ है.मेरे परिवार की लड़ाई थी यह मैं मानता हूं .लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए कि किसी को फंसा दिया जाए. मैं उनके ससुराल वाले और रतिराम पर भी पकड़ लिए .इससे अधिक कुछ नहीं चाहता. लेकिन अब मैं धजिया उड़ा दूंगा. इससे से पहले मैंने कभी रील नहीं बनाई .लेकिन अब मैं मजबूरन में आया हूं.
यह भी पढ़ें:जोधपुर के गोविंद गट्टे,नाम ही नहीं खाने में भी परमानंद