Alwar news: पुलिस खुद नहीं है सुरक्षित ! खड़े-खड़े SI के साथ हुआ बड़ा कांड, जानकर रह जाएंगे दंग
Alwar Crime news: राजस्थान के अलवर शहर में एक ऐसी घटना हुई है जो आपको हैरान करके रख देगी. अलवर शहर में चोरों ने SI को ही अपना शिकार बना लिया है. हैरान करने वाली बात यह है कि वह फोन पर बात कर रहे थे, इसी दौरान बाइक से आए बदमाश फोन झपट कर भाग निकले.
Rajasthan News: अलवर शहर में मोबाइल छीनकर ले जाने की घटना अक्सर सामने आती है, जिसके बाद लोग पुलिस के पास जाते हैं. लेकिन इस बार तो बदमाशों ने पुलिस को ही अपना शिकार बना लिया है. बाइक सवार बदमाश फोन पर बात कर रहे CRPF के सब इंस्पेक्टर के हाथ से फोन छीन कर भाग गए. SI ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वो पकड़ में नहीं आए.
मामला शहर के वैशाली नगर थाना इलाके अंबेडकर नगर सी ब्लॉक में देखने को मिला. जहां पर मंगलवार शाम को करीब 6:20 पर मेरठ से छुट्टी पर अपने घर पर आए सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर का दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और उनके हाथ से झपट्टा मारकर मोबाइल छीन कर फरार हो गए. इस घटना के बारे में उन्होंने वैशाली नगर थाना पहुंचकर पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी.
सब इंस्पेक्टर जगदीश सिंह ने बताया वह मेरठ में 108 बटालियन में तैनात है और अंबेडकर नगर सी ब्लॉक में किराए के मकान पर रहते हैं. मूल निवासी व जिला भरतपुर गांव सांगोरा है. कल शाम को वह रोज की तरह घूम रहे थे और किसी फ्रेंड से मोबाइल पर बात कर रहे थे, तभी वहां पर बाइक पर दो बदमाश आए और उनके हाथ में रेडमी का मोबाइल छीन कर वहां से फरार हो गए.
पीड़ित ने बताया उनका 200 मीटर तक पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आए. बुधवार की सुबह वह वैशाली नगर थाने पहुंचे और पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी. ऐसे मामले अत्यधिक अलवर शहर में देखने को मिले हैं. लगातार पुलिस उन पर कार्रवाई भी करती है, लेकिन अपराधियों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते नजर आ रहे हैं.
रिपोर्टर- स्वदेश कपिल
ये भी पढ़ें-राजस्थान का उल्टा पिरामिड, जिसकी भूलभुलैया से आज तक निकल नहीं पाई बारात !
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!