Alwar Heavy Rain: राजस्थान के अलवर में शुक्रवार शाम हुई 35 मिनट की तेज बारिश के चलते सड़कों पर पानी जमा हो गया. मानसून से पहले नालों की साफ-सफाई करवाने का दावा करने वाले नगर परिषद प्रशासन की पोल खुलकर सामने आ गई. जबकि बारिश के चलते शहर की सड़कें लबालब पानी में डूब गई और नालों की गंदगी सड़कों पर जमा हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में लोगों को सड़कों पर भरे पानी में से निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सड़कों पर करीब 1 घंटे तक पानी भरे रहने के चलते वाहन चालकों को भी काफी परेशानी हुई और शहर की सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. यहां जाम के हालात पैदा हो गए. शहर के मुख्य बाजार चूड़ी मार्केट में पानी भरने के चलते दुकानदारों की दुकानों में पानी भर गया और उनका दुकानों में रखा हुआ सामान भी भीग गया.


ये भी पढ़ें- बीकानेर में बारिश बनी आफत, दर्जनों गांवों के बाढ़ के हालत,सैकड़ों परिवारों का छूटा आशियाना


ऐसे में दुकानदारों का भी काफी नुकसान हुआ है और बारिश के चलते लोग अपनी-अपनी दुकानें बंद करने लग गए. वहीं घंटाघर स्थित शहर कोतवाली में भी पानी भर गया. जिससे कोतवाली में खड़े वाहन पानी में डूब गए. गौरतलब है कि नगर परिषद द्वारा मानसून से पहले नालों की जेसीबी से साफ सफाई की गई. लेकिन नालों की साफ-सफाई सही ढंग से नहीं होने के चलते एक घंटे से अधिक बारिश होने पर पूरा शहर जलमगन हो गया और नाली की कीचड़ व गंदगी सड़कों पर जमा हो गई.