Alwar News: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी द्वारा अपनी नवगठित टीम में अलवर के सांसद महंत बालक नाथ योगी को उपाध्यक्ष बनाने पर अलवर शहर की जनता ने खुशी जाहिर की है. उपाध्यक्ष बनने के बाद सांसद महंत बालक नाथ योगी सोमवार को पहली बार अलवर पहुंचे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: उदयपुर के चारभुजा मंदिर में चोरों ने की हद,  बाल गोपाल की मूर्ती पर किया तीसरी बार हाथ साफ


 अलवर शहर तक  हुआ स्वागत 


 सांसद महंत बालक नाथ जैसे ही अलवर की सीमा पर पहुंचे  उनके से लेकर कार्यकर्ताओं  के जरिए उनका अलवर शहर तक  स्वागत किया गया. इस सम्मान से उत्साहित महंत बालक नाथ योगी काफी खुश नजर आए. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि यह सम्मान अलवर की जनता का सम्मान है. 


ये भी पढ़ें- RPSC Recruitment 2023: आरपीएससी में आरएएस भर्ती के लिए आवेदन प्रारंभ,rpsc.rajasthan.gov.in से करें अप्लाई


भव्य स्वाग से मिली खुशी


अलवर की जनता की खुशी है और यह उत्साह को देखते हुए यह निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि  आने वाले  विधानसभा चुनावों में अलवर की सभी 11 विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी अपना परचम फहराएगी.  उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ने जो दायित्व उन्हें  दिया है. उसका  वह निष्ठा पूर्वक निर्वाह किया जाएगा . और मैं इस स्वागत के लिए अलवर की जनता का कृतज्ञ हूं. क्योंकि मेरे राजनीतिक जीवन की शुरुआत अलवर से ही हुई है और इसके लिए अलवर की जनता का प्यार और उत्साह मेरे लिए शक्ति का परिचायक है. इस अवसर पर उनके साथ अलवर भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.


ये भी पढ़ें: उदयपुर के चारभुजा मंदिर में चोरों ने की हद,  बाल गोपाल की मूर्ती पर किया तीसरी बार हाथ साफ