Mundawar: राजस्थान के अलवर जिले के जयपुर दिल्ली हाईवे नीमराना थाने के समीप बजरी से भरे ओवरलोड ट्रोला दूसरे ट्राले से जा टकराया, जिससे बजरी से भरा ट्रोला पलट गया. नीमराना थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि जयपुर की तरफ बजरी से भरे ट्रोला जा रहा था. साइड लेने को चलते दूसरा ट्रोला टकरा गया और बजरी से भरा ट्रोला डिवाइडर पर चढ़ता हुआ बीच रोड़ पर पलट गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गनीमत यह रही कि किसी भी चालक को कोई चोट नहीं आई. ओवरलोड बजरी से भरा ट्रोला रोड पर पलट जाने से बजरी रोड पर फैल गई, जिससे हाईवे पर जाम लग गया. जाम को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खुलवाया.


यह भी पढ़ें - क्यूं लटक रही है IAS टीना डाबी पर जांच की तलवार, भीलवाड़ा के मामले का पकिस्तान कनेक्शन


वहीं, पुलिस के द्वारा वाहनों को सुचारू रूप से चालू कराया गया. बता दें कि दिल्ली जयपुर हाईवे पर मेंटेनेंस कार्य नहीं होने के चलते जगह-जगह गहरे गड्ढे बने हुए हैं. जिसके चलते आए दिन हादसे होते हैं. गहरे गड्ढों को लेकर एनएचआई कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही, जिसकी वजह से हाईवे पर लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं.


खबरें और भी हैं...


सवाई माधोपुर में साधारण सभा की बैठक में बवाल, MLA अशोक बैरवा और MP सुखबीर सिंह हुए एक जुट, सदन छोड़कर निकले बाहर


Jaipur News : SMS हड़ताली डॉक्टरों पर सरकारी का एक्शन कब, इमरजेंसी, ओपीडी ठप्प, मरीज परेशान


Chanakya Niti : शादी के बाद स्त्री में दिखें ये लक्षण तो समझो बुरा वक्त आने वाला है


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिवाली से पहले दिया बोनस वाला बड़ा गिफ्ट, इन कर्मचारियों की जेब में आएगा मोटा पैसा