मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिवाली से पहले दिया बोनस वाला बड़ा गिफ्ट, इन कर्मचारियों की जेब में आएगा मोटा पैसा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1395412

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिवाली से पहले दिया बोनस वाला बड़ा गिफ्ट, इन कर्मचारियों की जेब में आएगा मोटा पैसा

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के कर्मचारियों को दिवाली का एक बड़ा गिफ्ट दे दिया है. सीएम की इस घोषणा से 6 लाख कार्मिक लाभांवित होंगे.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिवाली से पहले दिया बोनस वाला बड़ा गिफ्ट, इन कर्मचारियों की जेब में आएगा मोटा पैसा

Jaipur News : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के कर्मचारियों को दिवाली से पहली दिवाली का तोहफा दे दिया है. सीएम गहलोत ने बोनस देने के प्रस्ताव को देने का ऐलान कर चुके हैं. सीएम अशोक गहलोत के इस फैसला का प्रदेश के करीब 6 लाख कर्मचारियों को फायदा मिल सकेगा.

आपको बता दें कि इससे पहले रेलवे ने कर्मचारियों को बोनस देने की घोषणा की थी, रेलवे के बाद गहलोत सरकार ने दिवाली पर प्रदेश के इन कर्मचारियों को सौगात दी है.

6774 रुपये का होगा तदर्थ बोनस 
जारी आदेश के मुताबिक ये लाभ राज्य सरकार के राजपत्रित अधिकारियों को छोड़कर राज्य कर्मचारियों को मिलेगा जो कि राजस्थान सिविल सेवा नियम 2017, पे मेट्रिक्स लेवल-12 या फिर ग्रेड पे 4800 और इसके नीचे के लेवल का वेतन ले रहें हैं. ये बोनस पंचायत समिति, जिला परिषद कर्मचारियों और कार्य प्रभारित कर्मचारियों को भी मिलेगा.

तदर्थ बोनस की घोषणा 2021-22 के लिए अधिकतम परिलब्धियों 7 हजार रुपये और 31 दिन के माह के आधार पर होगी. ये बोनस तीस दिन की अवधि के लिए देय होगा. यानि कि हर कार्मिक को 6774 रुपये तदर्थ बोनस मिलेगा.

दिवाली गिफ्ट का से सरकार पर 500 करोड़ का भार पड़ेगा
बोनस की 75 प्रतिशत राशि का नगद भुगतान और शेष 25 प्रतिशत सामान्य प्रावधायी निधि खाते में जमा होगी. राज्य सरकार इस प्रकार 500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार वहन लेगी. सरकार के खजाने पर 500 करोड़ का भार भी पड़ेगा. 

fallback

Trending news