Alwar News: अलवर जिले के थानागाजी समीपवर्ती सूरतगढ़ गांव में ग्राम पंचायत के आदेश पर सड़क चौड़ी करने को लेकर अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही की गई. इस दौरान रास्ते के 200 साल पुराने मंदिर की दीवारों को भी बुलडोजर से गिरा दिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है. लोगों का कहना है कि सड़क चौड़ी करने के लिए कहा गया था लेकिन मंदिर तोड़ने की बात नहीं हुई थी. राजनैतिक दबाव में किसी होटल व्यवसायी को रास्ता देने के लिए यह सब कार्रवाई की गई है. 


यह भी पढे़ं- लक्खी मेले में खाटू श्याम मंदिर के आराम से दर्शन कर सकेंगे दिव्यांग श्रद्धालु, की जा रही खास व्यवस्थाएं


अलवर में राजगढ़ के बाद एक बार फिर धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया है. यहां पहुंची भाजपा नेत्री रुबिया उपाध्याय ने कहा क्यारा पंचायत के सरपंच वह उपखंड प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा, मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जाएगा.


यह भी पढे़ं- Holashtak 2023: इस बार 8 नहीं, 9 दिन का रहेगा होलाष्टक, शुभ कार्य पूर्णतया रहेंगे वर्जित


 


मामले पर नायब तहसीलदार अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि सरपंच के द्वारा प्रशासन से अतिक्रमण हटाने की मांग की गई थी, इसलिए हम वहां गए थे सरपंच के अनुसार कार्रवाई की गई.