Uttarakhand Weather Alert: मौसम विभाग ने उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में 27 और 28 दिसंबर को भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. नैनीताल, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी और मसूरी सहित कई इलाकों में बर्फबारी की संभावना है.
Trending Photos
Uttarakhand News: उत्तराखंड में भारी हिमपात का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. 27 और 28 दिसंबर को राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है. प्रदेश के 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात की चेतावनी है. नैनीताल, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर, चमोली, देहरादून के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी. राज्य के 2000 मीटर ऊंचाई के इलाकों में भी हल्के हिमपात का अलर्ट है. मसूरी, नैनीताल और धनोल्टी इलाकों में भी बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग निदेशक ने अलर्ट जारी किया है.
ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी
उत्तरकाशी के गंगोत्री, यमुनोत्री, और चमोली के बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, नीति वैली सहित औली जैसे इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है. औली में बर्फबारी के कारण पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, जिससे स्थानीय होटल व्यवसायियों में खुशी है. वहीं, निचले इलाकों में हल्की बारिश हो रही है, जिससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदला मौसम
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है. 2200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी का अनुमान है. हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है.
चमोली में जमकर बर्फबारी, पर्यटकों की संख्या बढ़ी
चमोली जिले में मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ. ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है, जबकि निचले इलाकों में हल्की बारिश के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लोग ठंड से बचने के लिए आग का सहारा ले रहे हैं. बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, नीति वैली और औली जैसे स्थानों पर भारी बर्फबारी हो रही है.
औली में बढ़ी पर्यटकों की संख्या
औली में बर्फबारी के कारण पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है. होटल व्यवसायियों के चेहरे इस बढ़ोतरी से खिल उठे हैं. बर्फबारी के अद्भुत नजारों का आनंद लेने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.
सैलानियों के लिए सुनहरा मौका
नए साल के मौके पर सैलानी मसूरी, नैनीताल, औली और धनोल्टी जैसे पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी का आनंद ले सकते हैं. हालांकि, मौसम विभाग ने ठंड और आवागमन में बाधा को लेकर विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है.
सावधानी बरतें
मौसम विभाग ने लोगों को ठंड से बचने और यात्रा के दौरान विशेष ध्यान रखने की चेतावनी दी है. हिमपात के कारण रास्ते बंद हो सकते हैं, इसलिए सतर्कता जरूरी है.
इसे भी पढे़ं: न्यू ईयर के पहले ही कोहराम, चमोली-औली मार्ग पर कारों का 5 किलोमीटर लंबा जाम, बर्फबारी में फंसे पर्यटक
रील्स-विवादित पोस्ट पर होगा एक्शन, धामी सरकार का ये फैसला बढ़ाएगा अफसर-कर्मचारियों की टेंशन