Alwar News: अलवर के कोतवाली थाना अंतर्गत स्थानीय स्कीम दो स्थित जुबली बास क्षेत्र में एक 44 वर्षीय तलाकशुदा महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लीं. महिला के पिता ताराचंद गुप्ता ने बताया कि सुनीता गुप्ता का विवाह 2015 में टोली का कुआं निवासी राजेश के साथ हुआ था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन दोनों में अनबन के चलते वर्ष 2018 में इनका तलाक हो गया. इसके बाद से ही सुनीता मेरे पास पीहर में ही रहती थी. वहीं बीएसटीसी की तैयारी होने के बावजूद सरकारी नौकरी नहीं लगने से भी वह मानसिक रूप से प्रताड़ना झेल रही थी .


वहीं दूसरी और तलाक होने का दुख भी था. जिसको लेकर उसने रविवार दोपहर ही अपने आप को कमरे में बंद कर लिया. सुबह सीडी लगाकर पीछे से खिड़की खोलकर पुलिस द्वारा बाहर निकला गया .वहीं कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर रोहित कुमार ने बताया कि फिलहाल मृतक महिला का पोस्टमार्टम करने के दौरान परिजनों द्वारा जो रिपोर्ट दी जाएगी. उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.