Alwar news: राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ थाना अंतर्गत गांव कोटा खुर्द में खेतों में बकरी छोड़ने को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें एक परिवार के महिला सहित 3 लोग गंभीर रूप घायल हो गए. घायलो को रामगढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां से गंभीर स्थिति होने के चलते उन्हें अलवर रैफर कर दिया. वहां मौजूद किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़े- क्या है कांग्रेस की 7 गारंटी! जिसके भरोसे अशोक गहलोत को है सरकार रिपीट करने का विश्वास


सोशल मीडिया पर जमकर वायरल 
जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. घायल आजम ने आप बीती सुनाते हुए बताया की उनके सरसो के खेत मे पड़ोसी साबिर ने अपनी बकरियों को चराने के लिए छोड़ दिया. मना करने पर साबिर, अरशद, इरफान सहित करीब 1 दर्जन से अधीक लोगो ने घर में घुसकर महिला से बेअदबगी कर लाठी, डंडे व फरसी से हमला कर दिया. जिससे घर में मौजूद महिला आसूबी, वसीम व आंजम बुरी तरह घायल हो गए. 


यह भी पढ़े- उदयपुर से पीएम मोदी ने भरी हुंकार, कहा- राजस्थान में PFI जैसे संगठन बेखौफ, राजस्थान का गौरव को खतरे में


सिर में फरसी लगने से आजम के 16 टांके आए व हाथ पैर बुरी तरह जख्मी हो गए. वही महिला आसुबी और वसीम के सिर, कमर व पैर चोटिल हो गए. पिडित पक्ष ने घटना से पुलिस को कराया अवगत. मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है.


यह भी पढ़े- आज धनतेरस पर प्रीति योग, मां लक्ष्मी की इन राशियों पर कृपा


यह भी पढ़े- अशोक गहलोत ने वसुंधरा राजे को ही दे दिया खुला चैलेंज, क्या महारानी करेंगी चुनौती एक्सेप्ट