Alwar: जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख बलबीर छील्लर की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान केबिनेट मंत्री टीकाराम जूली, जिला कलेक्टर पुखराज सैन, एडीएम, संबंधित विभागों के उच्च अधिकारी व ग्रामीण सरकार के पार्षदों ने भाग लिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैठक में जनसमस्याओं के उठाए मुद्दों का समाधान नहीं होने व अधिकारियों द्वारा तवज्जो नहीं दिए जाने से नाराज जिप पार्षदों ने जमकर खरी-खोटी सुनाई. इस दौरान वार्ड पार्षद से जिला प्रमुख की तीखी बहस हो गई. नौबत तूतू मैं मैं तक आ गई. पार्षद ने जिला प्रमुख को यहां तक कह दिया कि आप यूं मूकदर्शक बनकर नहीं बैठे,अभी तो सदस्यों की उपेक्षा हो रही है. जनता से किए गए वादे पूरे नहीं हुए .जनता हम से जवाब मांगती है. 


 भाजपा से जुड़े सदस्यों ने विकास कार्यों में भेदभाव  का आरोप लगाया


लापरवाह अधिकारियों पर चुप्पी साधने के बजाय एक्शन लेने की जरूरत है.वहीं कई भाजपा से जुड़े सदस्यों ने विकास कार्यों में भेदभाव व उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया. इस पर जिला प्रमुख ने कहा कि ऐसी बात नहीं है. जनसमस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण होगा. अधिकारी भी सुन रहे हैं.बाकी जिस भी अधिकारी की शिकायत आएगी निश्चित रूप से उसकी जांच कराई जाएगी. 


वहीं मंत्री टीकाराम जूली ने साधारण सभा की बैठक को लेकर बताया बिजली , पानी , सड़क व मानसून को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई. जन समस्याओं को सुनकर मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए. हालांकि इस दौरान कुछ पार्षद नाराज नजर आए. उनकी नाराजगी का कारण पूछकर नाराजगी दूर करने के प्रयास किए गए. मालाखेड़ा प्रधान वीरमति द्वारा सरकारी गाड़ी का वीडियो द्वारा छीन लेने का मामला उठाने पर मंत्री ने नियमों की बात कहकर चुप करा दिया.


यह भी पढ़ेंः


Rajasthan Weather News: राजस्थान में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने मचाई तबाही, कई इलाकों में आई बाढ़!


बिपरजॉय से प्रदेश में नुकसान, BJP प्रदेशाध्यक्ष बोले, गहलोत सरकार का आपदा प्रबंधन फेल, दावों की खुली पोल