Alwar News: मालिक के घर डकैती डालने के लिए नौकरानी ने हरियाणा से बुलाए थे कुख्यात बदमाश, रात डेढ़ बजे दिया वारदात को अंजाम, तसल्ली से की चोरी...
Alwar School owner Robbery: अलवर में एक प्राइवेट स्कूल के मालिक के घर में 22 लाख रुपये की डकैती करने की प्लानिंग की गई थी. इस प्लानिंग के पीछे कोई और नहीं, बल्कि स्कूल मालिक के घर की नौकरानी थी. उसने अपने 5 साथियों को हांसी (हरियाणा) से बुलाया था और उन्हें घर में घुसाने के लिए बेसमेंट का दरवाजा खुला छोड़ दिया था.
अलवर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है, जिसमें उन्होंने चिनार पब्लिक स्कूल के मालिक हरीश चंद गर्ग के घर में घुसकर लाखों की चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अलवर एसपी संजीव नैन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी हैं सुजल, सचिन, ऋषि, हन्नू, आर्यन और कुमारी नीलम. ये सभी आरोपी डकैती के बाद हिसार में छिपे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें सफलतापूर्वक पकड़ लिया. एसपी ने बताया कि नौकरानी कुमारी नीलम, जो 4 साल से घर में काम कर रही थी, इस डकैती की मास्टरमाइंड थी. वह हरियाणा के हिसार के हांसी में अपराध प्रवृति के युवकों के संपर्क में थी.
नीलम ने घर वालों के बाहर जाने की सूचना बदमाशों को दी थी, जिसके बाद बदमाश हिसार के हांसी से गुड़गांव में एकत्रित हुए. वहां से किराए पर टैक्सी लेकर अलवर रेलवे स्टेशन आए और फिर अलग-अलग ई-रिक्शा से हरीश चंद गर्ग के घर पहुंचे. डकैती के बाद वापस गाड़ी से हिसार निकल गए. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पहले से आपराधिक रिकॉर्ड भी हैं, जिनके मामले हरियाणा में चल रहे हैं.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!