Alwar News: अलवर में एक प्राइवेट स्कूल के मालिक के घर में 22 लाख रुपये की डकैती करने की प्लानिंग की गई थी. इस प्लानिंग के पीछे कोई और नहीं, बल्कि स्कूल मालिक के घर की नौकरानी थी. उसने अपने 5 साथियों को हांसी (हरियाणा) से बुलाया था और उन्हें घर में घुसाने के लिए बेसमेंट का दरवाजा खुला छोड़ दिया था. नौकरानी ने अपने साथियों को बताया था कि घर में केवल बुजुर्ग दंपती हैं और उनका बेटा शादी में गया है, इसलिए वहां से कैश और जेवर आसानी से मिल सकते हैं.

 


अलवर के आर्यनगर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. हरीश चंद गर्ग (80) और उनकी पत्नी तारा देवी (75) घर पर अकेले थे, जब 5 बदमाश बेसमेंट के रास्ते घर में घुसे और उन्हें बंधक बना लिया. बदमाशों ने करीब डेढ़ घंटे तक लूटपाट की और कैश, ज्वेलरी और गिफ्ट के लिफाफों में से पैसे निकाल लिए. यह घटना रात करीब डेढ़ बजे हुई थी, जब गर्ग दंपती का बेटा और उनका परिवार बरेली में एक शादी में गए हुए थे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


अलवर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है, जिसमें उन्होंने चिनार पब्लिक स्कूल के मालिक हरीश चंद गर्ग के घर में घुसकर लाखों की चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अलवर एसपी संजीव नैन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी हैं सुजल, सचिन, ऋषि, हन्नू, आर्यन और कुमारी नीलम. ये सभी आरोपी डकैती के बाद हिसार में छिपे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें सफलतापूर्वक पकड़ लिया. एसपी ने बताया कि नौकरानी कुमारी नीलम, जो 4 साल से घर में काम कर रही थी, इस डकैती की मास्टरमाइंड थी. वह हरियाणा के हिसार के हांसी में अपराध प्रवृति के युवकों के संपर्क में थी.


 




नीलम ने घर वालों के बाहर जाने की सूचना बदमाशों को दी थी, जिसके बाद बदमाश हिसार के हांसी से गुड़गांव में एकत्रित हुए. वहां से किराए पर टैक्सी लेकर अलवर रेलवे स्टेशन आए और फिर अलग-अलग ई-रिक्शा से हरीश चंद गर्ग के घर पहुंचे. डकैती के बाद वापस गाड़ी से हिसार निकल गए. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पहले से आपराधिक रिकॉर्ड भी हैं, जिनके मामले हरियाणा में चल रहे हैं.


 


 



 

 

हरीश चंद गर्ग ने बताया कि बदमाशों ने उन्हें और उनकी पत्नी को बांधकर अलग-अलग कमरों में बंद कर दिया था. इसके बाद वे करीब डेढ़ घंटे तक घर में लूटपाट करते रहे. बदमाशों ने तिजारी लूटने के बाद घर की दूसरी अलमारियों में रखे गिफ्ट के लिफाफों और गुल्लक तक में से पैसे निकाल लिए. रात करीब 3 बजे आरोपी घर से निकल गए. बदमाशों के जाने के बाद, गर्ग की पत्नी ने जैसे-तैसे खुद के पैर से रस्सी को खोला और फिर अपने पति के हाथ-पैर खोले. इसके बाद पड़ोसी में रहने वाले एक रिश्तेदार घर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया.


एसपी संजीव नैन ने बताया कि नीलम ने अपने साथियों को घर में घुसाने के लिए बेसमेंट का गेट खुला छोड़ दिया था, ताकि वे आसानी से अंदर आ सकें. घर में आने से पहले ही नीलम ने आरोपियों को घर के नक्शे के बारे में समझा दिया था, जिससे वे घर में आसानी से घूम सकें.

 


 


 

एसपी ने बताया कि हरीश चंद गर्ग के बेटे नीरज गर्ग ने घर में लगभग 22 लाख रुपये की नकदी और 100 चांदी के सिक्कों के अलावा अन्य जेवर लूट ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस मामले में पुलिस रकम को लेकर पूछताछ कर रही है. मामले का खुलासा होने के बाद अलवर शहर के व्यापारियों ने एसपी से मुलाकात की और उन्हें इस मामले में अपनी चिंता व्यक्त की. 

 

 

 


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!