Alwar News: सास-ससुर और दादी ने पकड़े बहू के हाथ, पति ने जबरदस्ती दिया जहर
राजस्थान के अलवर के एक गांव में एक महिला की मौत हो गई. इसी के चलते महिला के पीहर पक्ष ने ससुराल वालों पर जहर देकर मर्डर करने का आरोप लगाया, जिसके बाद सनसनी फैल गई.
Alwar News: राजस्थान के अलवर के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र बरखेड़ा गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने पर महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया. वहीं, देर रात हॉस्पिटल परिसर में दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई भी हुई.
मृतक महिला के भाई राजमल निवासी नंगली मेघा ने बताया कि उसकी चाचा की बेटी रहीना की शादी 12 मार्च 2022 को बरखेड़ा निवासी सुनील के साथ की थी. शादी में उनके द्वारा हैसियत अनुसार दान दहेज दिया गया था. शादी के कुछ समय बाद ही उसकी बहन रहीना का पति सुनील, सास सुनीता, ससुर शेर सिंह व दादी सास लाली देवी शादी में कम दहेज लाने के लिए ताने देने लगे थे. साथ ही बार-बार दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे और आये दिन मारपीट करते रहते थे. दहेज कम लाने का ताना देकर उक्त लोगों ने मेरी बहन को बार-बार घर से निकाल दिया.
उसके बाद लोग समझा बुझाकर मेरी बहन रहीना को भेज देते थे .ससुराल पक्ष के लोग दहेज में एक आल्टो कार व एक लाख रुपये की मांग करते थे. 7 मार्च 2024 को मेरी बहन रहीना से दहेज की मांग की तो मेरी बहन अपने घर नंगली मेघा आ गई. उसने बताया कि मुझसे सास-ससुर, पति सहित अन्य लोग कार व एक लाख रुपये मांग रहे है और कहते है कि अगर तू दहेज लेकर नहीं आई तो तुझे जान से मार देंगे. मेरी दूसरी बेटी मुस्कान भी उसी ससुराल में रहती है और उसका पति संजय एवं ये सभी लोग मिलकर मेरी बहन को परेशान कर मारपीट करते थे.
उन्होंने बताया कि मेरी बहन के ससुराल वालों को बार-बार समझाया व बहन को ससुराल भेज दिया. इस पर 13 दिसंबर 2024 को छोटी बहन मुस्कान का फोन आया कि रहीना के पति सुनील, ससुर शेर सिंह व दादी सास लाली देवी ने रहीना को जहर दे रहे हैं. उसके ससुर शेर सिंह, सास सुनीता एवं दादी सास लाली देवी ने हाथ पकड़ रखे है और पति सुनील ने उसे जबरदस्ती जहर दे दिया.
उसके बाद रहीना को अचेत अवस्था में जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज नहीं देने पर हत्या करने का आरोप लगाया. उसने बताया कि मेरी बहन रहीना का पति वाहन चोरी का काम करता है. फिलहाल इस मामले को लेकर अलवर ग्रामीण सीओ मामले की जांच कर रही है.