Alwar News: अलवर के राज ऋषि महाविद्यालय के जंगल में मादा पैंथर की मौजूदगी से लोगों में दहशत, वन विभाग की टीम ने लगाया जाल
Alwar News: बकरी का मेमना जाल में बांधने के बाद भी मादा पैंथर को पकड़ने में असफल रही वन विभाग की टीम. पूर्व केंद्रीय मंत्री के निवास फूलबाग पैलेस की बाउंड्री तक मादा पैंथर के पगमार्क मिले हैं. सुबह 7:00 बजे से ही वन विभाग की टीम पैंथर का मूवमेंट ढूंढ रही है. आज और ट्रैक कैमरा और दो जाल लगाए जाएंगे ताकि पैंथर को पकड़ा जा सके.
Alwar News: अलवर के राज ऋषि महाविद्यालय के 50 हेक्टेयर में फैले जंगल में मादा पैंथर को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम द्वारा ट्रैक कैमरा और जाल लगाया गया. परमाद पैंथर पकड़ में नहीं आई. वन कर्मियों ने बताया नर पैंथर अक्षर आक्रामक होता है. वही मादा पैंथर अपने शिकार को आराम से पकड़ने में माहिर होती है. ZEE राजस्थान की टीम सुबह 7:30 बजे जंगल में पहुंची और वहां का लिया जायजा. वही बनकर्मी चेतराम से जब पूछा तो उन्होंने कहा हमें यह पगमार्क मिले हैं. जाल से दूर ही माता पैंथर निकल गई. ट्रैप कैमरा में देखा जायेगा.
वही रेंजर सतीश सिंह नरूका ने बताया हम दो से ढाई किलोमीटर तक फूल बाग की बाउंड्री तक देखने गए. वहां पर मादा पैंथर के पगमार्क मिले हैं. वही रेंजर ने बताया मादा पैंथर पिंजरे तक आई पर पिंजरा लॉक होने के कारण मेमना बच गया. वही पानी की खेल तक भी पैंथर के पग मार्क मिले हैं.
ढाई से 3 किलोमीटर अंदर जाने तक भी पग मार्क देखे गए वहीं डीएफओ राजेंद्र सिंह हुड्डा को सूचित कर दिया गया अब इस जंगल में और भी ज्यादा ट्रैप कैमरे और जाल बिछाए जाएंगे. चुटिया मंदिर भी है और लोगों का आवागमन भी रहता है. कोई बड़ी घटना ना घटे इस कारण एतिहात के तौर पर सावधानी बरती जा रही है. जल्दी ही मादा पैंथर को पकड़ कर कर सरिस्का बाघ अभ्यारण छोड़ा जाएगा.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!