Supreme Court Decision: अगर आप पोर्न वीडियो देखते हैं, तो अब सावधान हो जाइए। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है. जिसके तहत कई कड़े प्रावधान रखे गए हैं. जानिए सुप्रीम कोर्ट का आदेश इस खबर में ...
Trending Photos
Child Pornography: देश में सभी के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाने के लिए बारत में दिनोंदिन कड़े कानून लगाए जा रहे हैंय इसी के चलते अब से अगर किसी भी व्यक्ति के मोबाइल फोन में कोई अश्लील कंटेट पाया जाता है. तो उन्हें भारतीय कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा हो सकती है. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस जेबी पारदीवाला की बेंच ने कहा कि चाइल्ड पोर्नोग्राफी देखना और उसे इकट्ठा करना पॉक्सो एक्ट और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कानून के तहत अपराध है. यह फैसला मद्रास हाईकोर्ट के एक पूर्व निर्णय को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई के दौरान दिया गया.
3 से 7 साल तक हो सकती है सजा
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की चाइल्ड पोर्नोग्राफी को सहन नहीं किया जाएगा. इसके दोषियों को 3 से 7 साल तक की सजा हो सकती है. कोर्ट ने कहा कि पॉक्सो एक्ट की धारा 15 के तहत चाइल्ड पोर्नोग्राफी देखना, उसे फोन या लैपटॉप में रखना एक गंभीर अपराध है. इस धारा के तहत उस व्यक्ति को भी सजा हो सकती है. जो बच्चों से संबंधित अश्लील सामग्री को हटाता नहीं है, नष्ट नहीं करता है, या इसके बारे में जानकारी नहीं देता है.
मद्रास हाईकोर्ट ने दिया था विवादित फैसला
आपको बता दें कि इससे पहले मद्रास हाईकोर्ट ने यह कहा था कि चाइल्ड पोर्नोग्राफी देखना या रखना अपराध की श्रेणी में नहीं आता. इस फैसले को कई गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. मद्रास हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने गंभीर गलती मानते हुए खारिज कर दिया है.
सामान्य पोर्नोग्राफी देखना नहीं है अपराध
हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने बताया कि सामान्य पोर्नोग्राफी देखना भारत में अवैध नहीं है. इसके विपरीत चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित सामग्री को देखना, उसे साझा करना या डाउनलोड करना अपराध माना जाता है. यदि कोई व्यक्ति अश्लील वीडियो या फोटो देखता है, डाउनलोड करता है, या उसे फैलाता है. तो उसे सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत सजा हो सकती है. जिसमें जेल और जुर्माने का प्रावधान है.
और पढ़ें - शख्स बहन के साथ कर रहा था यह काम, मां-दादी ने रोका तो कर दी उनकी हत्या
और पढ़ें - मेरठ में बहन छेड़ने पर मर्डर, संतकबीरनगर में लव मैरिज पर ससुर ने मारी प्रेमी को गोली
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Crime News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!