Sambhal violence: संभल हिंसा में PAK कारतूस मिलने के बाद NIA अलर्ट, आ रही आतंकी साजिश की बू!
Advertisement
trendingNow12543944

Sambhal violence: संभल हिंसा में PAK कारतूस मिलने के बाद NIA अलर्ट, आ रही आतंकी साजिश की बू!

Sambhal Violence Update: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हाल ही में हुई हिंसा के मामले ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है. जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई इस हिंसा में विदेशी कारतूस मिलने के बाद NIA और अन्य खुफिया एजेंसियों ने जांच तेज कर दी है.

Sambhal violence: संभल हिंसा में PAK कारतूस मिलने के बाद NIA अलर्ट, आ रही आतंकी साजिश की बू!

Sambhal Violence Update: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हाल ही में हुई हिंसा के मामले ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है. जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई इस हिंसा में विदेशी कारतूस मिलने के बाद NIA और अन्य खुफिया एजेंसियों ने जांच तेज कर दी है. एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि क्या इस हिंसा के पीछे किसी आतंकी संगठन की साजिश हो सकती है.

संभल का आतंकी संगठनों से पुराना कनेक्शन

संभल का नाम पहले भी आतंकी गतिविधियों से जुड़ा रहा है. लगभग एक दशक पहले, अल-कायदा के एशिया चीफ आसिफ को संभल से गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद कई और युवकों को भी आतंकवाद के आरोपों में पकड़ा गया था, जिनमें से कई अभी भी जेल में हैं. अब हालिया हिंसा में पाकिस्तान और अमेरिका के बने कारतूस मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां फिर से सतर्क हो गई हैं.

गायब युवकों पर नजर

खुफिया एजेंसियां अब उन संदिग्ध युवकों की जानकारी जुटा रही हैं, जो हिंसा से पहले अचानक संभल से गायब हो गए थे. साथ ही, गिरफ्तार दंगाइयों के मोबाइल फोन की डिटेल्स दोबारा खंगाली जा रही हैं, ताकि हिंसा के पीछे की साजिश का पर्दाफाश किया जा सके.

पुलिस का बड़ा चेकिंग अभियान

संभल में किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए पुलिस ने व्यापक चेकिंग अभियान शुरू किया है. संदिग्ध वाहनों और लोगों की तलाशी ली जा रही है. सुरक्षा के मद्देनजर शहर में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है.

पुलिस ने आतंकी साजिश से नहीं किया इनकार

संभल के एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा है कि विदेशी कारतूस मिलने के बाद हिंसा में आतंकी साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने बताया कि पुलिस और खुफिया एजेंसियां इस एंगल से भी जांच कर रही हैं. उन्होंने कहा, "विदेशी कारतूस का इस्तेमाल होना सामान्य घटना नहीं है. इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है."

क्या फिर से सक्रिय हैं आतंकी संगठन?

हिंसा के मामले में आतंकी साजिश की संभावना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. अल-कायदा जैसे आतंकी संगठनों का इतिहास रखने वाला संभल, पहले भी सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर रहा है. अब विदेशी कारतूस मिलने के बाद यह मामला और गंभीर हो गया है.

सुरक्षा बढ़ाने की कवायद जारी

संभल हिंसा ने जिला प्रशासन और पुलिस को सतर्क कर दिया है. पूरे जिले में संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. चेकिंग अभियान और खुफिया इनपुट्स के आधार पर पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news