Alwar news:  राजस्थान के अलवर जिले में सदर थाना अधिकारी दिनेश मीणा, महिला थाना अधिकारी ताराचंद शर्मा सहित हेड कांस्टेबल लोकेश शर्मा की मौजूदगी में इंस्ट्रग्राम पर फर्जी पहचान बताकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी अब गिरफ्तार हो गया है. इसमें अलवर पुलिस की विशेष भूमिका रही है. जिससे यह आरोपी पकड़ा गया. अलवर पुलिस ने इंस्ट्रग्राम पर फर्जी पहचान बताकर दुष्कर्म के आरोपी को एक टीम गठित करके  गिरफ्तार किया है. इस आरोपी का नाम जुनेद है, जुनेद इंस्टाग्राम पर फर्जी पहचान बताकर लव जेहाद को बढ़ावा दे रहा था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिसे पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उपाधीक्षक सुरेश कुड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 15 जुलाई को पीड़िता द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि मुल्जिम अपना नाम रोहित प्रधान नाम बताते हुए अपना वास्तविक नाम एवं धर्म छुपाते हुए प्रेम जाल में फंसाकर विवाह कर करीब 8 लाख रूपए हडप लिया. पीड़िता ने बताया आरोपी जुनेद ने हिंदू नाम रोहित प्रधान बताकर शादी का झासा देकर मेरे साथ लगातार भिन्न-भिन्न स्थानों पर ले जाकर बलात्कार किया. प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी को 24 घण्टे के भीतर गांव ककराली के पास से गिरफ्तार किया गया. 


यह भी पढ़ें- बारिश में डोरी वाली ड्रेस पहनकर मोरनी सी इतराईं मौनी रॉय, फोटोज ने मचाया तहलका


प्रकरण में मुल्जिम से गहनता से अनुसंधान जारी है. आरोपी जुनेद पुत्र श्री जुम्मा खान जाति मिया फकीर ककराली थाना सदर जिला अलवर का निवासी है. आरोपी अलवर शहर सहित आसपास के विभिन्न होटलों में जाकर वीरता के साथ दुष्कर्म भी किया. वहीं इस मामले को लेकर पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल द्वारा भी महिला थाना पहुंचकर पीड़िता से बात कर जानकारी ली और संदेश दिया कि हिंदू युवतियां इंस्टाग्राम पर आईडी बनाते वक्त अपने जान पहचान वालों और परिवार वालों को जानकारी अवश्य दें.