Alwar News: बहरोड के जखराना टोल प्लाजा पर बदमाशों ने की जमकर तोड़फोड़, CDR लेकर हुए फरार
Alwar today News: बहरोड के जखराना टोल प्लाजा पर मंगलवार की शाम दो दर्जन लोगों ने हमला कर जमकर तोड़फोड़ कर सीडीआर लेकर फरार हो गए. मामले की सूचना पर बहरोड़ सदर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी में जुट गई.
Alwar News: बहरोड के जखराना टोल प्लाजा पर मंगलवार की शाम दो दर्जन लोगों ने हमला कर जमकर तोड़फोड़ कर सीडीआर लेकर फरार हो गए. मामले की सूचना पर बहरोड़ सदर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी में जुट गई.
टोल कर्मी ने बताया की मंगलवार की शाम को हम लोग टोल प्लाजा पर काम कर रहे थे की तभी दो तीन गाड़ियों में भरकर आए 20 - 25 लोगों ने आते ही लाठी डंडों से हमला कर टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ कर दी. अचानक हुए हमले के बाद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागे और अपनी जान बचाई. लेकिन हमलावरों ने हमारे कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और सीडीआर को भी अपने साथ साथ अलमारी में रखे करीब 5 लाख रुपये भी ले गए.
यह भी पढ़े- 'कच्चा बादाम' फेम अंजिल अरोड़ा के नए वीडियो ने लगाई आग, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
टोल प्लाजा पर काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया की जखराना सरपंच गुड्डू के द्वारा यह हमला करवाया गया है. टोल प्लाजा से पहले गांव के बाहर से एक रास्ता निकल रहा है. जिस पर हरियाणा की और से वाहन निकल कर आते है. जिनको हम लोगों ने आना बंद करवा दिया था. जिससे जखराना सरपंच नाराज हो गया और उसने इस वारदात को अंजाम दे दिया. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है की पूरा मामला क्या है. जबकि सरपंच ने कहा की इस मामले से मेरा कोई लेना देना नहीं है.