Alwar: सांसद महंत बालकनाथ ने शनिवार को स्कीम नंबर एक स्थित अपने कार्यालय पर जनसुनवाई की. इस दौरान जिलेभर से आए लोगों ने अपनी समस्याओं से सांसद को अवगत कराया. जहां पर कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान कराया गया. तो कुछ समस्याओं के लिए जल्द समाधान के आश्वासन दिए गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान मीडिया से बातचीत में सांसद बालक नाथ ने कहा कि जिस तरह की समस्याएं आ रही है, चाहे वह कानूनी हो या फिर बिजली और पानी की इन सभी समस्याओं में देखने में यह आया है कि राजनीतिक हस्तक्षेप रखने वाले व्यक्ति के काम तुरंत प्रभाव से हो रहे है, लेकिन साधारण और आमजन के काम नहीं हो पा रहे हैं.


सांसद ने कहा वर्तमान कांग्रेस सरकार के शासन में जनता बेहाल व परेशान है. जमीनों के घोटालों में कांग्रेस पार्टी के लोग कोंग्रेस के मंत्रियों पर ही इल्जाम लगा रहे है. लूटपाट, चोरी, डकैती जबरन वसूली, भ्रष्टाचार, साइबर ठगी के मामले व बेरोजगारी चरम पर है. अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस बेअसर है. अपराधियों के हौसले बुलंद है.


वहीं कांग्रेस सरकार ने कुर्सी बचाने के चक्कर में राजस्थान को खंडहर कर दिया. शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी पेयजल की विकट समस्या है. जबकि केंद्र सरकार के द्वारा 26 से 27 हजार करोड़ 4 वर्षों में जलजीवन मिशन योजना के अंतर्गत दिए लेकिन इस योजना को भी अमलीजामा नहीं पहनाया गया. हालात बद से बदतर हैं जहां अब तक कार्य 70 से 80 प्रतिष्ठत हो जाना था महज 30 प्रतिशत पर ही काम अटका पड़ा है जो की चिंता का विषय है.


खबरें और भी हैं...


Top news today Rajasthan : पायलट हुए विदेश रवाना तो विक्की कैट से लेकर पंजाब सीएम तक राजस्थान में मनाएंगे जश्न


राजस्थान की बहू का ब्यूटी कॉम्पिटिशन में छाया जादू, जीते ये अवॉर्ड


जयपुर में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, घूसखोरी के मामले में सात को पकड़ा, 40 लाख हुए बरामद


घूंघट से बिकनी तक का सफर तय करने वाली बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह ने की CM से मुलाकात, ये है खास वजह