Alwar News: अलवर के रामगढ़ थाना अंतर्गत अलावड़ा कस्बे में गुरुवार को दोपहर बाद मुस्लिम समाज के लोगों की बैठक आयोजित हुई. बैठक में रामगढ़ पंचायत समिति प्रधान नसरू खान व अलावड़ा सरपंच जुम्मे खान के नेतृत्व में आयोजित की गई, जिसमें रामगढ़ क्षेत्र के दूरदराज के गांव के मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध नागरिक सैकड़ो की संख्या में उपस्थित हुए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बैठक का उद्देश्य था कि मिलकपुर गांव में गाय के बछड़े को बेरहमी से काट गिराया. इस घटना को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने इस घटना को लेकर निंदा की और मुस्लिम समाज के लोगों ने बैठक में निर्णय लिया कि आरोपी बिल्लू और इस घटना में लिप्त अन्य आरोपियों के परिवार का समाज से बहिष्कार को लेकर निर्णय लिया गया. साथ ही इस घटना में लिप्त बाकी आरोपियों को पुलिस को सौंपने का निर्णय लिया.



प्रधान नसरु खान ने बताया कि मिलकपुर गांव में जो गाय माता के बछड़े के साथ जगन्य अपराध किया गया है. इस घटना को लेकर मुस्लिम समाज के सभी लोग इकट्ठा हुए हैं. और घटना की निंदा की गई है. समाज में असामाजिक तत्व इस प्रकार की घटना करता है और पूरे समाज को बदनामी का शिकार होना पड़ता है इसलिए असामाजिक लोगों का समाज से बहिष्कार कर बाकी आरोपियों को पुलिस को सौंपा जाएगा. साथ ही समाज के प्रत्येक गांव में जाकर ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के उद्देश्य से एक मुहिम चलाई जाएगी, जिससे कि रामगढ़ क्षेत्र में दोबारा से ऐसी घटनाएं सामने ना आए.



दरअसल मंगलवार की रात्रि को मिलकपुर गांव में गाय के बछड़े को काटने का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने बिल्लू खान व फकरु खान दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया. लेकिन इस घटना को लेकर हिंदू संगठन के लोगों में भी भारी आक्रोश देखने को मिला था, जिन्होंने आरोपियों को फांसी की सजा और उनके घर बुलडोजर से तोड़ने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा था और शुक्रवार को दोबारा से इसी मामले में आंदोलन करने को लेकर निर्णय लिया था.