Alwar, Bansur: बानसूर के भूपसेड़ा में आज प्रशासन की ओर से अतिक्रमण को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई. वहीं अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा इस दौरान बानसूर प्रशासन के सभी अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- CM गहलोत को शशि थरूर की नसीहत, बोले- कलीग के साथ असभ्य भाषा का इस्तेमाल ठीक नहीं


बानसूर के भूपसेडा गांव में हाईकोर्ट के आदेश पर शनिवार को भारी पुलिस जाब्ते के साथ बानसूर प्रशासन ने भूपसेडा के अलवर रोड पर मोगर पेट्रोल पंप से जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाने की कारवाई की गई. वहीं मोगर पेट्रोल पंप से लाड़पुर रोड तक स्थाई और अस्थाई यानी कच्चा और पक्का अतिक्रमण हटाया गया.


ये भी पढ़ें- जोधपुर से आई ऑडिट टीम के 3 सदस्यों को ACB ने 7 लाख 74 हजार रुपयों के साथ पकड़ा


हाईकोर्ट के अब्दुल रहमान बनाम सरकार के फैसले के आधार पर कण्टम्प्ट की इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया , गैर मुमकिन जगहों पर पानी का नाला नक्शे में दर्शाया गया है , उसी जगह से स्थाई व अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया है .


जानकारी के अनुसार करीब 30 से 40 वर्षो से ग्रामीणों ने भूपसेडा सड़क के दोनो तरफ कच्चा और पक्का निर्माण कर अतिक्रमण कर रखा था. जिसको लेकर आज प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरु की. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के चलते अतिक्रमणकारियो में हड़कंप मच गया.


वही एसडीएम राहुल सैनी ने बताया कि अब्दूल रहमान प्रकरण से प्रभावित जमीन गैर मुमकिन नाला और गैर मुमकिन रास्ते में आती है. जिसपर ग्रामीणों ने कई सालों से कब्जा कर रखा था. वहीं अतिक्रमण को लेकर एक साल पहले हाईकोर्ट में रिट लगाई गई थी. जिसको लेकर हाईकोर्ट के आदेश पर आज कच्चा और पक्का अतिक्रमण हटाने की कारवाई शुरु की गई है. वहीं कार्रवाई के दौरान बानसूर एसडीएम राहुल सैनी, तहसीलदार राजेन्द्र मोहन, डीएसपी सुनील जाखड़ और भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात रहा.