Alwar News: पानी की समस्या के चलते अलवर के वार्ड नंबर 15 के लोगों ने विधायक संजय शर्मा के घर के सामने भगत सिंह सर्किल के पास जाम लगा दिया. पार्षद कैलाश कोली ने बताया किपिछले काफी समय से श्योलाल पुरा मोहल्ले में पानी की समस्या बनी हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके चलते अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के भी चक्कर लगा चुके, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पा रहा इसलिए मजबूर होकर जाम लगाना पड़ा. इस दौरान वाहन चालकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. 


अलवर शहर में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे पानी की समस्या भी विकराल रूप लेती हुई नजर आ रही है. लोग पानी की समस्या के चलते कही जाम लगाने को मजबूर हैं, तो कही जलदाय विभाग कार्यालय में पहुंचकर अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाने में लगे हुए हैं.


ऐसे में जलदाय विभाग के अधिकारी भी पानी की समस्या का निस्तारण नहीं कर पा रहे हैं. ऐसा ही मामला मंगलवार सुबह भगतसिंह चौराहे के पास देखने को मिला, जहां वार्ड नंबर पंद्रह की जनता ने पानी की समस्या के चलते सुबह-सुबह भगत सिंह चौराहे पर जाम लगा दिया. जाम करीब आधा घंटे तक लगा रहा, जाम के चलते राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.


वहीं, जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन लोग मौके पर पानी की समस्या का निस्तारण के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. 


उसके बाद मौके पर जलदाय विभाग अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों की समस्या को सुनकर आश्वाशन दिया कि जल्द ही पानी की समस्या का निस्तारण करने के लिए कहा, उसके बाद लोगों ने मौके से जाम को खोला.


स्थानीय पार्षद ने बताया कि वार्ड की जनता सुबह-सुबह रोजाना घर पर आती है और पानी की समस्या का समाधान पार्षद के पास नहीं है. उन्होंने बताया कि पानी की समस्या को लेकर वार्ड की जनता के साथ काफी बार जलदाय विभाग में जाकर अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं, लेकिन आज तक पानी की समस्या का कोई समाधान क्षेत्र में नही हुआ इसलिए मजबूरन वार्ड की जनता के साथ जाम लगाना पड़ा. 


यह भी पढ़ेंः अगर करते हैं किसी से प्यार, तो जरूर जान लें जया किशोरी के ये बातें


यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather Update: राजस्थान के इन जिलों में फिर होगी बारिश, जानें आज कैसा रहेगा मौसम