Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan1647543
photoDetails1rajasthan

अगर करते हैं किसी से प्यार, तो जरूर जान लें जया किशोरी के ये बातें

Jaya Kishori: जया किशोरी एक फेमस कथावाचक हैं, जिनके भजन सुनने के लिए लाखों लोगों की भीड़ लग जाती है. इसके साथ ही वह एक  मोटिवेशनल स्पीकर हैं, जो जिंदगी से जुड़ी चीजों को लेकर अपने विचार रखती हैं. उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. 

प्यार नहीं है भावना

1/5
प्यार नहीं है भावना

जया किशोरी ने प्यार को लेकर कहा कि प्यार केवल एक भावना या फीलिंग नहीं है. यह एक अवस्था है, जहां दिल किसी के प्रति सहानुभूति और दया भर जाता है. 

प्यार का मतलब पाना नहीं

2/5
प्यार का मतलब पाना नहीं

जया किशोरी कहती है कि प्यार का मतलब कभी भी पाना नहीं होती है, बल्कि देना होता है. आप किसी को जितना प्यार करोगों आपको उतना ही वापस मिलेगा. 

सच्चा प्यार

3/5
सच्चा प्यार

जया किशोरी ने कहा कि सच्चा प्यार वह नहीं है कि कोई आपके जैसा हो. बल्कि असली प्यार वह है कि आप जैसे हो वैसे आपको स्वीकार और सम्मान करे. 

निस्वार्थ प्यार

4/5
निस्वार्थ प्यार

जया किशोरी ने कहा जो प्यार निस्वार्थ होता है वही सच्चा है. वरना वह प्यार नहीं एक जरूरत है कि जब तक आपका काम नहीं हुआ है तभी तक आप उससे प्यार कर रहे हैं, जब काम हो जाएगा प्यार भी खत्म हो जाएगा. 

 

प्यार केवल रोमांस नहीं

5/5
प्यार केवल रोमांस नहीं

उन्होंने कहा कि प्यार केवल रोमांस नहीं है. प्यार विश्वास, दोस्ती, और आपसी सम्मान है, जो पूरी जिंदगी आपके रिश्ते को मजबूत रखता है.