Alwar News:मत्स्य उत्सव में पेट एनिमल शो आयोजित, विभिन्न नस्लों के डॉग्स ने लिया हिस्सा
अलवर मत्स्य उत्सव का शुक्रवार को दूसरा दिन था. जिला प्रशासन ने आमजन के लिए काफी उत्साह भरा रहा. मत्स्य उत्सव की कड़ी में आज कंपनी बाग में पेट एनिमल शो का आयोजन किया गया. आयोजन में अलवर जिले सहित बाहर जिलेभर से आए विभिन्न प्रजाति व नस्लों के डॉग ने भाग लिया.
Alwar News: अलवर मत्स्य उत्सव का शुक्रवार को दूसरा दिन था. जिला प्रशासन ने आमजन के लिए काफी उत्साह भरा रहा. मत्स्य उत्सव की कड़ी में आज कंपनी बाग में पेट एनिमल शो का आयोजन किया गया. आयोजन में अलवर जिले सहित बाहर जिलेभर से आए विभिन्न प्रजाति व नस्लों के डॉग ने भाग लिया. इसके अलावा बिल्ली मुर्गी कबूतर चिड़िया आदि भी देखने को मिले.
यह भी पढ़ें - मायके वालों के पहुंचने से पहले ससुराल वालों ने कर दिया बहू का अंतिम संस्कार, फिर बहाए घड़ियाली आंसू
जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने बताया पहली बार डॉग शो का आयोजन किया गया है जिसमें विभिन्न प्रजाति व नस्लों के डॉग ने उत्सव में भाग लिया है उन्होंने बताया प्रकृति में हर किसी का अपना योगदान है. जिनमें एनिमल भी शामिल है मत्स्य उत्सव में 40 से अधिक प्रजाति के डॉग्स को आज देखने का मौका मिला है. इनके प्रति लोगों का नजरिया बदला है कि जरूरी नहीं कि जानवर हमारे लिए हार्मफुल होते. बेहतर ट्रेनिंग व रखरखाव से इन जानवरों को फ्रेंडली बनाया जा सकता है. मत्स्य उत्सव के दौरान खास किस्म के स्वान जिनमें अमेरिकन बुली माइक्रो, बुल मस्टिफ, चाउ चाउ शामिल रहे.
खबरें और भी हैं...
बेडरूम में ऐसे-ऐसे पोज दे रही थी कियारा आडवाणी, लोग बोले- बेड पर ये कपड़े कौन पहनता
बड़ी खबर: गहलोत कैबिनेट ने OBC विसंगतियों को दूर करते हुए वसुंधरा सरकार का सर्कुलेशन लिया वापस
पायलट पर गहलोत के हमले से भड़के समर्थक नेता, कहा- जो आलाकमान को चैलेंज करे वो 'गद्दार'