Tijara: तिजारा कस्बे के अहिंसा सर्किल से बुधवार को सुबह एक युवक पर कार सवार कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया और हथियार की नोक पर उसका अपहरण कर के ले गए. बदमाशों ने अपहरण के बाद 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग की लेकिन पुलिस ने तुरंत चार बदमाशों को गिरफ्तार कर पीड़ित को भी छुड़ाया .


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तिजारा में दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. दरअसल मनीष सैनी सुबह करीब 9 बजे अपनी पत्नी को अहिंसा सर्किल बस डिपो पर छोड़ने आया था. तभी एक गाड़ी में सवार आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों  ने उसपर हमला कर दिया और हथियार के दम पर उसका अपहरण कर के भाग निकले. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी कराई. इस दौरान बदमाश शेखपुर चौकी की नाकेबंदी को तोड़ते हुए नीमराणा की तरफ भाग निकले.


डीएसपी प्रेम बहादुर लगातार उनका पीछा कर रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने बीस लाख रु की फिरौती के लिए फोन किया.जिस पर पुलिस ने तुरंत फोन लोकेशन के आधार पर बड़ौद गांव के खंडहर नुमा महल में छापेमार कार्रवाई की. पुलिस ने जाल बिछा लिया और बदमाशों की घेराबंदी कर दी. जिसमें 4 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है .इस दौरान चार बदमाश भागने में सफल हो गए .


पुलिस ने पीड़ित युवक को छुड़ाकर उसका मेडिकल कराया पीड़ित मनीष के पर सर चोट आई हुई है.डीएसपी प्रेम बहादुर ने बताया है कि आरोपियों के खिलाफ शेखपुर पुलिस ने भी जानलेवा हमला का मामला दर्ज कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों में सुरेंद्र पुत्र धर्मवीर यादव निवासी गढ़ी ,महेश पुत्र धर्मवीर मेघवाल निवासी खुर्द पटौदी, देशपाल यादव निवासी बहरोड़ ,अजय मेघवाल शामिल हैं. थाना अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है .शेष आरोपियों की तलाश में जुट गई है.


बदमाशों की पकड़ने में तिजारा पुलिस टीम के एएसआई विजय सिंह , बहरोड थाना अधिकारी वीरेंद्र पाल , कॉन्स्टेबल महबूब खान , डीएसपी ड्राइवर अजय चौधरी कॉन्स्टेबल व स्पेशल टीम सम्मिलित रहे.


ये भी पढ़ें..


सचिन पायलट को हनुमान बेनीवाल की नसीहत, कुछ करना है तो दिल्ली जा कर आलाकमान को बताओ


गहलोत को पायलट का जवाब, 32 सलाखों के पीछे जो बिना हड्डी की जीभ है उसे संभाल कर उपयोग करना चाहिए


Sanchore: छुट्‌टी के दिन स्कूल के स्टोर रूम में युवती के साथ था प्रधानाचार्य,ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा


हार्डवेयर व्यापारी से लाखों रुपए की ठगी,पेटीएम अकाउंट अपडेट करने के बहाने हुई ठगी